वाराणसी. पूर्वांचल के आजमगढ़ की रहने वाली दीपिका पांडेय, पति साफ्टवेयर इंजीनियर हरिओम के साथ रह रही थी अमेरिका के बोस्टन मे। बीते 19 अक्टूबर (करवाचौथ) को पति का हर्ट अटैक से निधन हो गया। पति की मौत के वक्त दीपिका गर्भवती थी। अब सात नवंबर को उसने एक बेटी की जन्म दिया है। हरिओम के मित्र दीपिका को बोस्टन से न्यू जर्सी ले गए हैं। अब सबसे बड़ा संकट दीपिका के साथ उनके नवजात शिशु को भारत लाना है। उसका वीजा, पासपोर्ट बनवाना है। ओसीआई (ओवर सीज सिटिजन ऑफ इंडिया) बनवाना है। इसके लिए भारत सरकार की मदद की दरकार है। विदेश मंत्रालय की पहल की दरकार है। इस संबंध में दीपिका के भाई रेलवे कैंसर हास्पिटल, वाराणसी में कार्यरत डॉ. अजय चौबे ने अमेरिका रवाना होने से पूर्व दो नवंबर को प्रधानमंत्री के रवींद्रपुरी कालोनी,वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय में आवेदन किय था। विस्तार से पूरी जानकारी दी थी। लेकिन अब तक उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा सका है। दीपिका परेशान है, भाई डॉ. अजय परेशान हैं। उन्हें केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय से मदद चाहिए।