
Film Mohalla Assi
वाराणसी. लेखक काशीनाथ सिंह के उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित फ़िल्म "मोहल्ला अस्सी" के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को दिल्ली हाईकोर्ट ने हफ्ते भर के भीतर एक कट के साथ ए प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिया है। अभिनेता सनी देवल अभिनीत यह फिल्म धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी। इसके बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म के 10 दृश्यों पर आपत्ति लगाते हुए इसे रिलीज करने पर रोक लगा दी थी और मामला कोर्ट पहुंच गया था।
गौरतलब है कि फिल्म "मोहल्ला अस्सी" की शूटिंग वाराणसी के घाट और अस्सी मोहल्ले के आस पास हुई है। उपन्यास "काशी का अस्सी" के मुख्य किरदार तन्नी गुरु रहे हैं जिसकी भूमिका फिल्म में सनी देओल निभा रहे हैं जबकि और दूसरे चरित्र में भोजपुरी स्टार रवि किशन हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में साक्षी तंवर हैं। उल्लेखनीय है फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी‘ 2011-12 में बनकर तैयार हुई थी, तब से इसके रिलीज होने का लोगों को इंतजार है। अगस्त 2015 में यह फिल्म तब चर्चा में आई जब इसका ट्रेलर रातोंरात ऑनलाइन लीक हो गया था। फिल्म के ट्रेलर में गाली देते भगवान शिव को दिखाया गया था, जिसकी जबरदस्त आलोचना हुई थी।
फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ होने पर प्रो. काशीनाथ सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही रिलीज की तिथि तय की जाएगी।
फिल्म के निर्माता ने फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म के संवाद बनारस की सामान्य बातचीत पर आधारित है। जल्द ही फिल्म के रिलीज करेन की डेट तय की जाएगी।
फिल्म की सूटिंग के समय से ही बनारस को लोगों में इस फिल्म को लेकर खासी उत्सुकता थी। वहीं अब फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ होने से उन्हें फिल्म का इंतजार है।
Published on:
14 Dec 2017 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
