
स्कूल बस (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी. स्कूल बस सेवा के नाम पर बच्चों के जीवन से हो रहे खिलवाड़ के विरुद्ध संभागीय परिवहन विभाग फिर से सचेत हो गया है। स्कूल बसों की फिटनेस आदि की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधन को सख्त लहजे में ताकीद किया है कि अगर स्कूल बसों में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
डग्गामार बस दिखी तो स्कूल प्रबंधन की खैर नहीं
संभागीय परिवहन अधिकारी हरिशंकर सिंह ने जिले के सभी स्कूल प्रबंधन को चेताया है कि वर्तमान में स्कूल बसों की जांच की जा रही है। इसके लिए विभाग स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। ऐेसे में जांच के दौरान यदि कोई बस डग्गामार मिली यानी जो चलने काबिल न हो तो स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा। उन्होंने चेताया है कि ऐसी स्कूल बसें सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए। ये स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वाहन हर हाल में पूरी तरह से दुरुस्त हो।
अनफिट स्कूल बस मिली तो की होगी सीज
उन्होंने कहा है कि जांच अभियान के दौरान किसी स्कूल बस में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित स्कूल वाहन को सीज कर दिया जाएगा। इस भीषण गर्मी के मौसम में स्कूल बसों के सीज होने क चलते बच्चों और स्कूल स्टॉफ को किसी तरह की परेशानी आती है तोत इसके लिए भी स्कूल प्रबंधन ही जिम्मेदार होगा। लिहाजा स्कूल प्रबंधन का दायित्व है कि वो सभी मानकों का पालन करते हुए ही बसें सड़कों पर उतारें।
ऑनलाइन जमा करें टैक्स
उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कहा है कि वाहन से संबंधी टैक्स ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in का इस्तेमाल करें। किसी भी वाहन स्वामी को टैक्स जमा करने के लिए आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है।
Published on:
28 Apr 2022 06:40 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
