21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, क्यों निरस्त किया गया तेज बहादुर यादव का नामांकन, देखे वीडियो

डीएम ने कहा कि आपत्ति के निस्तारण के लिए पर्याप्त समय दिया गया, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
DM Surendra Singh and Tej Bahadur Yadav

DM Surendra Singh and Tej Bahadur Yadav

वाराणसी. बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के नामांकन रद्द करने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिटर्निंग ऑफिसर व बनारस के जिलाधिकारी ने बताया कि नियमों के तहत ही सारी कार्रवाई की गयी है। नामांकन पत्रों की जांच की बाद जो आपत्ति थी उसके लिए पर्याप्त समय दिया गया था और निर्धारित समय तक आपत्ति दूूर नहीं की गयी थी इसके चलते ही नामांकन को निरस्त किया गया है।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव के नामांकन विवाद में आया नया मोड, वकील ने बीएसएफ से बर्खास्तगी पर किया यह खुलासा

जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच की गयी थी इसमे 102 लोगों ने 119 नमाांकन पत्र दाखिल कियो थे इसमे से 31 स्वीकृत किये गये थे। तेज बहादुर यादव ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये थे। उनकी जांच की गयी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भारत सरकार व राज्य सरकार की नौकरी कर रहा हो और बर्खास्त हुआ हो।। बर्र्खास्ती की तरीक पांच साल न बीती हो। ऐसे सभी केस में नियमानुसार प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र के साथ में निर्धारित फार्मेट में एक प्रमाण पत्र लायेगा। यह प्रमाण पत्र भारत निर्वाचन आयोग देगा। भारत निर्वाचन आयोग बतायेागा कि वह व्यक्ति भ्रष्टाचार व अन्य कारण से हटाया गया है। यदि दोनों कारणों से भी नहीं हटाया गया है तो भी प्रमाण पत्र लाना होगा कि इन कारणों से इन्हें नहीं हटाया गया है। इन दोनों ही केस में प्रमाण पत्र देना होगा। हम लोगों ने तेज बहादुर यादव को १ मई २०१९ को दोपहर ११ बजे तक का समय दिया गया। निर्धारित समय तक प्रमाण पत्र नहीं मिला था इसलिए नामांकन निरस्त यिका गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन की जांच के बाद प्रमाण पत्र के लिए जितना समय दे सकते हैं उतना दिया गया है ओर निरस्त करने के आदेश में सारे नियमों को लिखा गया है। बताते चले कि तेज बहादुर यादव ने निर्दल व अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन के प्रत्याशी के तहत दो नामांकन किये थे। निर्दल प्रत्याशी के रुप में नामांकन पहले ही निरस्त हो गया था जबकि दूसरा नामांकन बुधवार को निरस्त हुआ है। इसके बाद से ही वहां पर हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े:-आखिरकार खारिज हो गया सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नामांकन, हुआ बड़ा खुलासा