31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन से शुरू हो रही नवरात्रि, भूलकर भी न करें ये काम, हो जाएगा बड़ा नुकसान

इस दिन नौ दिन का व्रत भी रखा जाता है।

2 min read
Google source verification
pooja

navratr

वाराणसी. हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार मनाए जाते हैं। उनमें से सबसे खास है नवरात्रि। यह नौ दिनों की होती है। इस बार नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक रहेगी। इन दिनों में मां दुर्गा के नौ रूप हैं और इन्हीं नौ रूपों की आराधना और उपासना के लिए नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मां दुर्गा हिंदुओं की प्रमुख देवी हैं। इस दौरान कई लोग नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं लेकिन ये व्रत इतने आसान नहीं होते। इन्हें रखने के कुछ खास नियम हैं।

भूलकर भी न करें ये काम
नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है। मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना का पावन पर्व शुरू हो रहा है। इन नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं। जिनके लिए कुछ बातें ध्यान रखनी जरूरी होती है। अगर वे ये गलती से भी वह काम कर दिए तो उनकी मनोकामना पूर्ण नहीं होती और उनका जीवन में बड़ा नुकसान होना तय होता है।


- नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
- नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।
- अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति‍ जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।
- इस दौरान खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज बिल्कुल न खाएं।
- नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
- व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।
- विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।

Story Loader