नशे में टुल्ल सिपाही ने दाग दिया फायर

ड्यूटी के बाद पुलिस लाइन पहुंचे फायर ब्रिगेड में तैनात सिपाही की करतूत

less than 1 minute read
Apr 12, 2016
drunk constable firing
वाराणसी. शराब का नशा जब सर चढ़कर बोलता है तो अच्छे-अच्छे बहक जाते हैं। पुलिस विभाग एक ओर यातायात विंग में तैनात सिपाही मुक्तेश्वर पांडेय की ईमानदारी को लेकर खुशियां बांट रहा था कि देर शाम फायर ब्रिगेड में तैनात सिपाही ओमप्रकाश की करतूत ने वर्दी को शर्मिंदा कर दिया।
शराब के नशे में धुत सिपाही ने पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर क्षेत्र में फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार चेतगंज फायर ब्रिगेड में तैनात सिपाही ड्यूटी के बाद घर के लिए निकला और रास्ते में शराब की दुकान पर रूक गया। हलक में शराब उतारने के बाद जब नशा सिर पर चढ़ा तो कंधे पर रायफल टांगकर झूमते हुए पुलिस लाइन पहुंचा। नश इस कदर हावी था कि आवासीय परिसर में फायरिंग कर दी। संयोग अच्छा था कि परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के परिवार का कोई सदस्य फायर की जद में नहीं आया। गोली की आवाज सुनते ही परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने नशे में धुत सिपाही को हिरासत में लेने के साथ ही रायफल को अपने कब्जे में लिया। क्षेत्राधिकारी कैंट राजकुमार के अनुसार आरोपी सिपाही का मेडिकल कराने के साथ ही विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।
Published on:
12 Apr 2016 11:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर