18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में दिखा कोलकाता का नजारा, पूजा पंडालों की अद्भुत छठा देखने उमड़े श्रद्धालु

धर्म की नगरी काशी में दुर्गापूजा पर मिनी बंगाल दिखाई देने लगा है। शहर में बने अद्भुत पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के लिए जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा है। रास्तों में आकर्षण झालरों से सजावट की गई है।

3 min read
Google source verification
Durga Puja pandals boom in Kashi mini Bengal seen

Durga Puja 2023

वाराणसी। नवरात्र की महाअष्टमी पर काशी में दुर्गापूजा पंडालों की धूम है। काशी में कोलकाता का नजारा देखने को मिल रहा है। भव्य पूजा पंडालों में मां दुर्गा मसहिषासुर के विभिन्न स्वरूपों का वध कर रहीं हैं। तो कहीं आदित्य एल-1, तो कहीं चंद्रयान-3 की जहलक पंडालों पर दिखाई दे रही है। वहीं केदारनाथ धाम, उज्जैन का महाकाल मंदिर, कर्नाटक का मुरुदेश्वर मंदिर की झलक दिखाई दे रही है तो काशी में राम मंदिर और बीएचयू का विश्वनाथ मंदिर भी भव्य तरीके से बनाया गया है जिसमें मां दुर्गा अपने विभिन्न स्वरूपों में विराजमान हैं। इन सभी का दर्शन करने भक्त उमड़ पड़े हैं। वहीं रास्तों पर आकर्षक सजावट भी की गई है।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में चार मिनट का अद्भुत शो

शिवपुर में बनाया गया उज्जैन का महाकाल मंदिर लोगों के आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर स्वरूपी पंडाल में इलेक्ट्रिक मूर्ती लगाईं गई है, जिसमें मां काली भैसासुर का संहार करती हैं और फिर वह अपने असली स्वरुप में आता है जिसके बाद मां दुर्गा उसका उद्धार करती हैं। भक्त इस चार मिनट के शो में माता के जयकारे के साथ ही साथ हर-हर महादेव का जयघोष करते हैं। पंडाल के व्यवस्थापकों ने बताया की हमने उज्जैन का महाकाल बनाया हिअ जिसमें मां भैसासुर का उद्धार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यहां रोजाना लाखों भक्त सप्तमी से दशमी तक मां के दर्शन करेंगी।

शिवपुर में ही राम मंदिर में मां योगनी बन दे रहीं दर्शन

शिवपुर मिनी स्टेडियम में श्रीराम का अद्भुत और भव्य मंदिर लोगों के आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। काशी में बने इस अद्भुत पंडाल में मां सौम्य रूप में योगनी बन लोगों को आशीर्वाद दे रही हैं। इस भव्य पंडाल के प्रांगण में मेला भी लगा है जिसमे विभिन्न तरह के झूले और दुकाने लगाईं गई हैं। श्रद्धालु यहां राम मंदिर के दर्शन के साथ ही साथ मां से आशीर्वाद ले रहे हैं।

कर्नाटक का मुरुदेश्वर मंदिर बना आकर्षक का केंद्र
धर्म की नगरी काशी में सबसे आकर्षक और भव्य पांडाल इस वर्ष भी हथुआ मार्केट, चेतगंज में स्थापित किया गया है। काशी के सबसे ऊंचे 120 फुट का यह पंडाल कर्नाटक के मुरुदेश्वर मंदिर का स्वरुप बनाया गया है। इस पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है। गेट पर ही भोलेनाथ की बैठी हुई प्रतिमा मंदिर का भान करा रही है। अंदर इल्क्ट्रिक पर चलने वाली प्रतिमा लगाईं गई है।

केदरनाथ धाम में मां का अद्भुत स्वरुप
नई सड़क स्थित सनातन धर्म इण्टर कालेज में भी इलेक्ट्रिक मूर्ती लगाईं गई है। यहां आयोजकों ने दावा किया है कि उनकी मूर्ती पूरे प्रदेश की सबसे बड़ी मूर्ती है। जिसकी कुल ऊंचाई 24 फुट है। यहां भी तीन मिनट का इल्क्ट्रिक शो है जिसे मां धरती का सीना चीरकर बाहर निकलेंगी और महिषासुर का वध करेंगी। यहां रोजाना लाखों श्रद्धालु दशमी तक दर्शन के लिए उमड़ेंगे।

मछोदरी में बना है बीएचयू का विश्वनाथ मंदिर

वहीं पिछले कई वर्षों से भव्य पंडाल बना रही मछोदरी पार्क स्थित दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष बीएचयू विश्वनाथ मंदिर का भव्य पंडाल बनाया है। इसमें माँ दुर्गा की मिटटी की प्रतिमा बैठाई गई जिसका कपड़ा भी मिट्टी का ही बनाया गया है। इस वर्ष भी यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है भक्त दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। मां यहां कमल एक फूल पर सौम्य रूप में विराजित हैं।