आज की जेनेरेशन की महिलाएं हों या लड़कियां मेंहदी की खास डिजाइन पसंद करती है। इसमें फैंसी मेहंदी स्पार्कल, स्टोन, पर्ल, ग्लिटर आदि से हाइलाइट किया जाता है। ड्रैस से मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन तैयार किए जाते हैं जिससे लाइटिंग इफेक्ट में मेहंदी की चमक बढ़ जाती है।