
Varanasi News
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास गंगा तट पर आकाशदीप जलाया जाता है। ऐसे में गंगा सेवा निधि ने रंगा-रंग कार्यक्रम के साथ रविवार को काशी के नभ में आकाशदीप स्थापित किए। 1999 कारगिल विजय के बाद से शुरू हुई यह परंपरा अनवरत जारी है। गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाश दीप का समापन किया जाता है तथा भारत के अमरवीर योद्धाओं को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित भी किया जाता है।
काशी में सदियों से गंगा घाट पर पूर्वजों की स्मृति में उनेक स्वर्ग मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाशदीप जलाने की परंपरा रही है। मान्यता है कि महाभारत युद्ध में प्राण विसर्जित करने वाले वीरों की स्मृति में भीष्म ने कार्तिक मॉस में दीप मालिकाओं से उन्हें संतर्पण दिया था।
वीर योद्धाओं की स्मृति में जलेगा माह भर आकाशदीप
संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि 1999 में कारगिल युद्ध ने गंगा सेवा निधि को इस बात के लिए प्रेरित किया कि अतीत से लेकर आज तक के समस्त वीर योद्धाओं की स्मृति में आकाश-दीप जला कर अपनी भावान्जलि दी जाय और इस भाव ने काशी की सदियों पुरानी आकाश-दीप की परंपरा को राष्ट्रवाद से जोड़ दिया है। मान्यता हैं कार्तिक मास के समान कोई मास नहीं, सतयुग के समान कोई युग नही, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगा के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं हैं और गंगा के घाट पर कार्तिक माह में जलता ये आकाश दीप इस बात का परिचायक है की हमारे शहीदों के प्रति हमारे मन में श्रद्धा की रौशनी कितनी उज्वल है देव-दीपावली महोत्सव पर भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित कर शहीदों को नमन किया जाता है।
इनके लिए जले आकाशदीप
संस्था के सचिव सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि संस्था द्वारा आज देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 186 BN CRPF शहीद सुनिल कुमार पाण्डेय (075020815 बCT/GD) उग्रवादी ड्रग्स का लेन-देन कर रहे है जिसे रोकने के प्रयास में शहीद हुए। शहीद हृदय नरायण सिंह (095021175 CT/GD) डियुट के दौरान हाथी के अटैक में शहीद हुए। उत्तर प्रेदश पुलिस फार्स के शहीद संदीप निषाद (आरक्षी 182030316) व शहीद राघवेन्द्र सिंह (आरक्षी 162730630) 24 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के दौरान शहीद हए। 08 BN NDRF शहीद संजीव कुमार, उत्तराखण्ड में बाढ़ और भूस्खलन के दौरान रेसक्यू करते समय शहीद हुये। रेलवे सुरक्षा बल मे शहीद सुधीर कुमार सिंह, तेल टैंकर की चोरी को रोकने के प्रयास मे शहीद हुए व शहीद रविन्द्र प्रताप सिंह, डियूटी के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हुए एवं संस्था के संस्थापक स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र जी के लिए आकाशदीप प्रज्ज्वलित किये गये।
भागीरथी शौर्य सम्मान
आकाश दीप कार्यक्रम का समापन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर (27 नवम्बर 2023) को होगा। इस दिन संस्था द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव में भगीरथ शौर्य सम्मान से देश के वीर सपूतों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही शहीद परिवार जनों को 51,000-51,000 रुपए सहायतार्थ भी निधि परिवार की ओेर से दिया जाएगा।
Published on:
29 Oct 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
