
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर का बनारस में गुरुवार को भव्य स्वागत किया। बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जर्मनी के राष्ट्रपति ने सारनाथ जाकर संग्रहालय देखा।

बाबतपुर हवाई अड्डे पर हुए भव्य स्वागत से खुश होकर विदेशी राष्ट्राध्यक्ष सीधे सारनाथ पहुंच गये। यहां पर उन्होंने म्यूजियम को देखा और बौद्ध व मौर्य काल से जुड़ी जानकारी ली।

म्यूजियम को बारीकी से देखने के बाद जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर बौद्ध मंदिर गये और वहां पर भगवान बुद्ध की अस्थियों को दर्शन किया ।

हाल के वर्षों में फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर बनारस आने वाले तीसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं। जर्मनी के राष्ट्रपति पीएम नरेन्द्र मोदी के बनारस से सांसद बनने के बाद यहां पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू हो गया है।

दो साल पहले यहां पर जापान के पीएम शिंजो आबे आये थे और उन्होंने गंगा आरती देखी थी। इसके बाद मार्च 2018 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी अपनी पत्नी के साथ बनारस पहुंचे थे।

जिस रूट से जर्मनी के राष्ट्रपति गुजरते थे, वहां पर बच्चे से लेकर बड़े तक हाथ में दोनों देशों का झंडा लेकर उनका भव्य स्वागत करते रहे।