15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर पहुंचे भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ, देखें तस्वीरें

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर बौद्ध मंदिर गये और वहां पर भगवान बुद्ध की अस्थियों को दर्शन किया

2 min read
Google source verification
German President in varanasi

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर का बनारस में गुरुवार को भव्य स्वागत किया। बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जर्मनी के राष्ट्रपति ने सारनाथ जाकर संग्रहालय देखा।

German President in varanasi

बाबतपुर हवाई अड्डे पर हुए भव्य स्वागत से खुश होकर विदेशी राष्ट्राध्यक्ष सीधे सारनाथ पहुंच गये। यहां पर उन्होंने म्यूजियम को देखा और बौद्ध व मौर्य काल से जुड़ी जानकारी ली।

German President in varanasi

म्यूजियम को बारीकी से देखने के बाद जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर बौद्ध मंदिर गये और वहां पर भगवान बुद्ध की अस्थियों को दर्शन किया ।

German President in varanasi

हाल के वर्षों में फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर बनारस आने वाले तीसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं। जर्मनी के राष्ट्रपति पीएम नरेन्द्र मोदी के बनारस से सांसद बनने के बाद यहां पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू हो गया है।

German President in varanasi

दो साल पहले यहां पर जापान के पीएम शिंजो आबे आये थे और उन्होंने गंगा आरती देखी थी। इसके बाद मार्च 2018 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी अपनी पत्नी के साथ बनारस पहुंचे थे।

German President in varanasi

जिस रूट से जर्मनी के राष्ट्रपति गुजरते थे, वहां पर बच्चे से लेकर बड़े तक हाथ में दोनों देशों का झंडा लेकर उनका भव्य स्वागत करते रहे।