10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देव दीपावली पर लाखों दीयों से जमगम होंगे वाराणसी के घाट, गंगा पार तीन दिवसीय एयर बैलून एडवेंचर

Ghats of Varanasi will be Illuminated with lamps on Dev Deepawali- 19 को देव दीपावली (Dev Deepawali) पर काशी के 84 घाट दीयों की रोशनी से जगमग होंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने गंगा महोत्सव व देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में मंडलीय सभागार में अधिकारियों संग बैठक की।

2 min read
Google source verification
Ghats of Varanasi will be Illuminated with lamps on Dev Deepawali

Ghats of Varanasi will be Illuminated with lamps on Dev Deepawali

वाराणसी. Ghats of Varanasi will be Illuminated with lamps on Dev Deepawali. दिवाली के 15 दिन बाद देव दीपावली पर काशी के घाट सात लाख दीयों से जलाए जाएंगे। 19 को देव दीपावली (Dev Deepawali) पर काशी के 84 घाट दीयों की रोशनी से जगमग होंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने गंगा महोत्सव व देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में मंडलीय सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में देव दीपावली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। 17 से 19 नवंबर तक चलने वाले गंगा महोत्सव पर काशी के घाटों को दीयों से जगमग किया जाएगा। देव दीपावली के दिन प्रात: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर गंगा नदी में सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएंगे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर गंगा में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

तीन दिवयीस हॉट एयर बैलून एडवेंचर

गंगा घाटों पर समुचित सफाई व्यवस्था और घाटों पर तिरंगा लाइटिंग कराने के लिए खराब लाइटिंग को दुरुस्त कराने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। देव दीपावली का शहर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सजीव प्रसारण होगा। तीन दिनों तक एयर बैलून एडवेंचर भी होगा। हॉट एयर बैलून में कुल 11 बैलून होंगे जिसमें भारत के चार सहित यूके, पोलैंड, यूरोप सहित अन्य देशों के बैलून एवं उनके पायलट रहेंगे। प्रति दिवस 500 लोगों का उड़ान इसमें होगा। हॉट एयर बैलून के उड़ान के लिए 15 किमी सर्किल को चिह्नित किया गया है। जिसमें सात किलोमीटर की उड़ान अधिकतम 10 हजार फीट पर होगी। 19 नवंबर को सायं गंगा उस पार रेती में हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। तीन दिनों तक सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोग एयर बैलून एडवेंचर का आनंद ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में फ्लाइट्स का किराया सातवें आसमान पर, टिकट प्राइस पहुंचा 20 हजार पार

ये भी पढ़ें: काशी में चार दिनों तक बंटेगा मां अन्नपूर्णा का 'खजाना', धनतेरस से होंगे माता की स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन