31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाड़ियों में छुपकर बात कर रहे थे युवक-युवती, अचानक जली टार्च और युवती की हो गई मौत

Varanasi News : शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी में युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ गिरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

2 min read
Google source verification
Girl dies youth injured after falling into well in Varanasi know the matter

युवती की मौत के बाद परिजनों से पूछताछ करती वाराणसी पुलिस।

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार की रात एक युवती की मौत हो गयी। युवती की मौत उस वक़्त हुई जब वह एक युवक से झाड़ियों में छुपकर बात कर रही थी। इस दौरान किसी ने टार्च जला दी जिससे घबराकर भागे युवक और युवती अंधेरे की वजह से पास के ही एक सूखे कुएं में गिर गए । इस दौरान युवती की मौत हो गयी और युवक घायल हो गया। अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अचानक जली टार्च और फिर...

पुलिस के अनुसार शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी इलाके में परमानंदपुर निवासी कृष्ण कुमार (35) और रसूलपुर की रहने वाली शकुंतला (30) रात करीब 9 बजे के आस-पास चांदमारी इलाके में झाड़ियों में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उन दोनों के ऊपर टार्च जला दी जिससे घबराकर दोनों झाड़ियों में भागे और पता न होने की वजह से पास के ही एक सूखे कुएं में गिर गए। इससे दोनों को गंभीर चोट आई।

कृष्ण ने किया भाई को फोन

पुलिस के अनुसार घायल कृष्णा कुमार ने कुएं से ही अपने भाई को फोन किया। उसके भाई ने तुरंत पीआरवी को सूचना दी। मौके पर सूचना के बाद पीआरवी पहुंची और लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार भी पहुंचे। सूखे कुएं से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकलवाकर पुलिस ने अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर्स ने शकुंतला (30) को मृत घोषित कर दिया। वहीं कृष्ण कुमार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

दोनों में था इश्क, होने वाली थी शादी

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार की शादी हो चुकी है और उसकी पत्नी की मौत 2020 में हुई है। वहीं शकुंतला भी विवाहिता है और उसका उसके ससुराल से कोई वास्ता नहीं है। कई वर्षों से दोनों के बीच प्रेम था जिसपर अब उनकी शादी होने वाली थी पर होनी को कुछ और ही मंजूर था। शकुंतला देवी का विवाह 15 से 20 वर्ष पूर्व हुआ था तथा शकुंतला देवी को दो बेटियां हैं पति शराबी था इसलिए वह रसूलपुर स्थित अपने मायके में दो भाइयों के साथ रहा करती थी और मजदूरी करके अपने बेटियों का भरण पोषण तथा भाइयों का सहयोग किया करती थी। फिलहाल शकुंतला की मौत से उसके बच्चों और घर वालों का रो रो के बुरा हाल है।

Story Loader