बेटियों ने रैली निकालकर मनाया मासिक महोत्सव
वाराणसीPublished: May 27, 2019 05:50:04 pm
निकाली रैली, किया जागरूक


Girls Celebrate Period Festival in Varanasi Villages
मिर्जामुराद/ वाराणसी. अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लड़कियों ने सोमवार को माहवारी पर जनजागरूकता रैली निकाली। लोक समिति आश्रम से निकली रैली गांव की अलग अलग बस्तियों से होते हुए सामुदायिक भवन पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। लोक समिति और मुहीम संस्था की ओर से निकाली गई रैली में शामिल लड़कियां 'माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो।' 'मां बनने पर गर्व है फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।' 'पीरियड का खून नहीं तुम्हारी सोच गंदी है।' जैसे नारे लगा रही थीं। सभी के हाथों में पोस्टर भी थे जिन पर यही स्लोगन लिखे थे। रैली नागेपुर, बेनीपुर, कल्लीपुर, गनेशपुर, हरसोस, बीरभानपुर, असवारी, मेहदीगंज, चंदापुर, भतपुरवां आदि गांवों से हो कर गुजरी।