वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट से BHU जाना होगा आसान, PM कर सकते हैं इस फोरलेन का उद्घाटन

Varanasi News: काशी की बहुप्रतीक्षित फुलवरिया फोरलेन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। 25 अक्टूबर तक इस फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो सकती है।

2 min read
Oct 17, 2023
Varanasi News

Varanasi News: शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना फुलवरिया फोर लेन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस फोर लेंन का सबसे बड़ा काम फुलवरिया रेलवे फाटक नंबर पांच के दूसरे लेन पर बो स्टिंग गार्डर का काम और ढलाई का काम पूरा होते हुए इस फोर लेन के उद्घाटन की तरफ सबकी निगाहें जमी हुई हैं। सेतु निगम के अधिकारियों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर पिच रोड का काम पूरा हो जाएगा और इस फोर लेन पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इस फोर लेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को समर्पित कर सकते हैं। बता दें कि इस फोरलेन के बनने से एयरपोर्ट से बीएचयू और बीएलडब्लू की सीधी कनेक्टिविटी बिना शहर में आए हो सकेगी।

एक लेन पहले से चालू, अब दोनों लेन करेंगी काम

फुलवरिया फोरलेन की एक लेन काफी दिनों से चालू है, जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिली है। अब गेट नंबर पांच फुलवरिया पर दूसरी लेन का काम सेतु निगम ने तेजी से पूरा कर लिया है। यहां की पिच रोड का काम एक सप्ताह में पूरा कर आगामी 25 अक्टूबर तक इस लेंन से भी आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके निरंजन के अनुसार शनिवार को ही काम पूरा हो गया था। अब ढलाई के बाद पिच रोड बनाने का काम तेजी से हो रहा है। सीके अलावा गेट नंबर पांच के दूसरे लेन और लहरतारा पर रैंप का काम पूरा कराने के साथ स्ट्रीट लाइटों के लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

पीएम कर सकते हैं उद्घाटन

प्रधानमंत्री के 23 सितंबर के वाराणसी दौरे पर फुलवरिया फोर लेन के उद्घाटन के कयास लगाए जा रहे थे पर कार्य पूरा न होने की वजह से इसका उद्घाटन टाल दिया गया था। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री वर्चुअली इस फोरलेन को काशी वासियों को सौंप सकते हैं।

Published on:
17 Oct 2023 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर