31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Airport पर शारजाह से आये यात्री से बरामद हुआ 49 लाख का सोना, निकालने के लिए बुलाना पड़ा डॉक्टर

Varanasi Airport: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शरजाह से आए एक यात्री के पास से 839.29 ग्राम सोना बरामद हुआ है। सोना ऐसी जगह छुपाकर लाया गया था कि कस्टम अधिकारियों को डॉक्टर बुलाने पड़े।

2 min read
Google source verification
Gold worth 49 lakh recovered from a passenger coming from Sharjah at Varanasi Airport

Varanasi Airport

Varanasi Airport: वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को 49 लाख के सोने के साथ पकड़ लिया। कस्टम अधिकारियों की सतर्कता ने यह सोना पकड़ा जिसे शारजाह से कैप्सूल की शक्ल में मलाशय में छुपा कर एक शख्स वाराणसी लाया था। ये पेस्ट की शक्ल में कैप्सूल में भरा गया था। एक्सरे में इस बात की पुष्टि हुई तो पहले डॉक्टर बुलाया गया लेकिन बाद में डॉक्टर उसे हॉस्पिटल ले गए जहां मलाशय से तीनों सोने के कैप्सूल निकाले गए। फिलहाल कस्टम और पुलिस के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं। मामला बुधवार रात की फ्लाइट का है।

चलने से हुआ शक

शारजाह से एक फ्लाइट IX-183 से बिहार का एक युवक बुधवार रात वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा तो सुरक्षा चेक के दौरान उसके चलने के तरीके को देख कर कस्टम ऑफिसर्स को शक हुआ। चेकिंग दौरान स्कैनर की लाइट भी जली। कस्टम ऑफिसर्स ने उसकी और पूरी तरह से तलाशी ली और बॉडी चेक किया पर कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। उससे पूछताछ की तो कोई संतुष्ट जवाब न मिलने पर उसका बॉडी एक्सरे करवाया गया। इस एक्सरे में उसके मलाशय में तीन कैप्सूल दिखाई दिए।

निकालने के लिए ले गए अस्पताल

कस्टम के अधिकारियों ने फौरन इस बात की सूचना उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी इसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस अभिरक्षा में उसके मलाशय से डॉक्टर्स ने एनिमा देकर तीन कैप्सूल निकले जिनके बारे में व्यक्ति ने अनभिग्यता जताई लेकिन जब उसे खोला गया तो उसमे पेस्ट के फार्मेट में सोना भरा गया था जिसका कुल वजन 839.29 था। इस सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 49 लाख रुपए आंकी गयी है।

यात्री से चल रही है पूछताछ

कस्टम ने सोना जब्त करते हुए यात्री से पूछताछ के बाद उसे वाराणसी पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां पुलिस इस सोने के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है। कस्टम विभाग की सतर्कता से सोने की बड़ी तस्करी पकड़ी गई है।

Story Loader