वाराणसी. जिलाधिकारी राजमणि यादव ने शुक्रवार को कुछ ऐसा किया कि बस मुंह से यहीं निकला कि वाह डीएम साहब आपने तो दिल ही जीत लिया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आ रहे दिव्यांगों की बस सेवापुरी इलाके में स्टेयरिंग फेल होने के कारण खंबे से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। दिव्यांगों के घायल होने की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री की अगवानी में जुटे राजमणि यादव सारे काम छोड़कर सीधे सेवापुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से घायल दिव्यांगों को ले जाया जा रहा था। जिलाधिकारी के पहुंचते ही सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उनके पीछे-पीछे पहुंचे। डीएम के पहुंचने के कारण स्वास्थ्य अमला फास्ट हो गया और देखते ही देखते वहां पर एक के बाद एककर एंबुलेंस पहुंचने लगी। डीएम ने अपनी निगरानी में घायलों को उनकी दशा के हिसाब से मंडलीय अस्पताल व ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजने की व्यवस्था कराई। घायलों के जाने के बाद डीएम राजमणि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने को रवाना हुए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी डीएम पूरे समय मोबाइल के माध्यम से घायलों की पल-पल रिपोर्ट लेते दिखे। डीएम की फुर्ती व सहृदयता का ही नतीजा था कि घायल दिव्यांगों को तत्काल इलाज मिलना शुरू हो गया। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती पांच दिव्यांग भी खतरे से बाहर बताए जा रहे है।