वाराणसी

ज्ञानवापी के दो मामलों पर टली सुनवाई, 19 अक्टूबर अगली तारीख

वादी शैलेन्द्र कुमार व्यास ने 25 सितंबर को याचिका दाखिल कर तहखाने में पूजा पाठ की अनुमति के साथ विराजमान नंदी के सामने गेट को खुलवाकर आवागमन की बात कही।

less than 1 minute read
Oct 12, 2023

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी तहखाने में ASI का सर्वे जारी है। इस परिसर को काफी लंबे समय बाद खोला गया तो व्यासजी के पौत्र ने पूजा करने का अधिकार मांगा है। इसी मामले में दायर की गई याचिका पर होने वाली सुनवाई टल गई है।

दरअसल वादी शैलेन्द्र कुमार व्यास ने 25 सितंबर को याचिका दाखिल कर तहखाने में पूजा पाठ की अनुमति के साथ विराजमान नंदी के सामने गेट को खुलवाकर आवागमन की बात कही। साथ ही, ज्ञानवापी मूलवाद के अलावा राखी सिंह की ओर से एक याचिका दाखिल की गई थी। जिला जज आज इन्हीं दो मामलों में सुनवाई करने वाले थे, जोकि अब टल चुकी है। सुनवाई की अगली तारीख 19 अक्टूबर है।

यह भी पढ़ें: दीदी पैर पड़ रहे, बात तो सुनो…विनती करती रही महिला, फिर भी घसीट कर ले गई पुलिस

मसाजिद कमेटी पर तहखाना कब्जाने का आरोप
याचिका में वादी ने आरोप लगाया कि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से तहखाने पर कब्जा किया जा रहा है, जिसके संबंध में वादी की ओर से एक वाद लोअर कोर्ट में लंबित है। जिसे जिला जज अपने स्वयं के कोर्ट में ट्रांसफर कर सुनवाई करें। जिस पर प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने विरोध किया था।

Published on:
12 Oct 2023 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर