
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई टली, इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती
Gyanvapi Case: आज यानी बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ज्ञानवापी मामले में अगले एक दिसंबर तक के लिए सुनवाई टाल दी है। मामले में वाराणसी की अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने कथित ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर मंदिर बहाल करने की मांग वाले मूल वाद को चुनौती दी है।
आज सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से सुनवाई टालने का अनुरोध किया, जिसपर विचार करते हुए कोर्ट ने अगले 1 दिसंबर तक मामले में सुनवाई को टाल दी है। अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने मुख्य न्यायाधीश के को चुनौती दी, जिसमें मुख्य न्यायधीश ने ज्ञानवापी मामले में सुनवाई एकल पीठ से अपने पास ले ली। बता दें, इससे पहले एकल पीठ ने मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने ASI सर्वे के निर्देश को भी दी है चुनौती
इसके अलावा अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में वाराणसी की अदालत के उस निर्देश को भी चुनौती दे रखी है, जिसके तहत ASI को ज्ञानवापी मस्जिद का एक समग्र सर्वेक्षण करने को कहा गया था। बता दें, यह ऑर्डर आठ अप्रैल 2021 को दिया गया था।
Published on:
08 Nov 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
