
राजनाथ सिंह की भाभी को चोट लग गई थी। BHU में उनका इलाज चल रहा था। 20 दिन से उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को उनकी भाभी का देहांत हो गया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपनी भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाराणसी पहुंचे। उनकी भाभी नयनतारा का अंतिम संस्कार काशी के मणिकर्णिकाघाट पर दिया गया।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में युवक को चौराहे पर दौड़ाकर चाकू से मारा, इंस्टाग्राम रील को लेकर हुआ था विवा
रक्षामंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच मणिकर्णिका घाट पहुंचे
राजनाथ सिंह का विमान सोमवार को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। वहां पर पहले से ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। रक्षामंत्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबतपुर से मणिकर्णिका घाट पहुंचे। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
तवांग मसले पर कुछ नहीं बोलूंगा: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से तवांग मसले पर जब मीडिया ने सवाल किया। उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया । उन्होंने सिर हिलाते हुए कहा कि इस पर बाद में बात करेंगे। सर्किट हाउस में मीडिया के द्वारा तवांग और कश्मीरी पंडितों पर फिर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि तवांग मुद्दे पर बहस पार्लियामेंट सेशन में चल रहा है। ऐसे में मेरा बाहर बोलना ठीक नहीं है।
Updated on:
19 Dec 2022 07:28 pm
Published on:
19 Dec 2022 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
