
huge fire in NER Varanasi City Station power cabin and godown
वाराणसी. जिले के अलईपुरा स्थित एनईआर के वाराणसी सिटी स्टेशन की पावर केबिन में मंगलवार रात लगभग 12: 15 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। स्टेशन की पावर केबिन में लगी इस भीषण आग में केबिल और जक्शन बॉक्स जलकर राख हो गये और करोड़ों की क्षति बताई जा रही है। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और देखते ही देखते अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा के लिहाज से दर्जनों मकानों को तत्काल खाली करा लिया गया। वहीं दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़िया देर रात तक चक्कर लगाती रही। लगभग पचास मीटर में फैली इस आग पर बुधवार की भोर में काबू पाया जा सका। आग लगने से रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दर्जनों अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच कर रहे है।
45 मिनट बाद पहुंचा दमकल , हवा ने भड़काई आग
चेतगंज फायर ब्रिगेड स्टेशन को सिटी स्टेशन की पावर केबिन और गोदाम में आग लगने की सूचना रात 12.15 बजे मिली। इसके बाद मौके पर दो गाड़ियां रवाना कर दी गई। लेकिन गोदाम तक इन गाड़ियों को पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसकी वहज गोदम के पहुंचने के रास्ते में बिखरे गाटर और सामान को बताया जा रहा है। इस बीच आग इतनी भड़क गई कि स्टेशन प्रबंधक ने चेतगंज फायर स्टेशन से और अधिक दमकल की गाड़ियों की मांग की। इसके बाद भेलूपुर फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया। वहीं हवा का रूख तेज और केबिल में आग लगने के कारण फायर कर्मियों को आग बुझाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा था। साथ ही पास में पानी का प्रबंध न होने के कारण फायर कर्मियों की मुश्किले और बढ़ गई और रात भर दमकल की गाड़ियों के सायरन गूंजते रहे । प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था, इस बीच आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को सैकड़ों चक्कर लगाने पड़े।
गोदाम के आस पास स्थित दर्जनों माकानों को कराया गया खाली
अलईपुरा स्थित एनईआर के सिटी स्टेशन का सिग्नल एवं कंस्ट्रक्शन गोदाम जलालीपुरा मोहल्ले से सटा हुआ है। आग लगने के बाद उठ रही भयानक लपटों के कारण आस-पास के दर्जनों माकानों में रह रहे लोगों में आफरा तफरा तफरी मच गई। सभी लोग आग लगने की सूचना पर अपने घरों के बाहर निकल आए। वहीं दर्जनों मकानों को सुराक्षा के लिहाज से तत्काल खाली करा लिया दिया गया। वहीं दूसरी ओर आग लगने की सूचना पर जमा हुए हजारों लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस और आरपीएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
एनईआर, पीआरओ अशोक कुमार
एनईआर, वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सिटी स्टेशन के गेट नंबर 24 के पास गोदाम में आग लगने से केबिल, पाइप और जक्शन बॉक्स को नुकसान पहुंचा है। उनका कहना था कि इस हादसे कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी नहीं हो सका है और न ही आग लगने की वजह मालूम किया जा रहा है कि आग कैसे लगी ? हालांकि, इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है।
Updated on:
07 Feb 2018 09:04 am
Published on:
07 Feb 2018 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
