28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएचयू आईआईटी में 1143 छात्रों को प्लेसमेंट का ऑफर, सबसे अधिक 2.16 करोड़ का पैकेज

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी विभाग ने कैंपस प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी कानपुर और आईआईएम अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया है। आईआईटी बीएचयू में इस बार सबसे अधिक 1143 छात्रों को कंपनियों से ऑफर मिला है।

2 min read
Google source verification
IIT BHU 1143 Students got Placement Offer

IIT BHU 1143 Students got Placement Offer

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी विभाग ने कैंपस प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी कानपुर और आईआईएम अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया है। आईआईटी बीएचयू में इस बार सबसे अधिक 1143 छात्रों को कंपनियों से ऑफर मिला है। इसमें सबसे अधिक 2.16 करोड़ का पैकेज मिला, जबकि आईआईटी कानपुर में इस बार कैंपस प्लेसमेंट में सबसे अधिक एक छात्र को 2 करोड़ का पैकेज मिला।

975 छात्रों ने ऑफर को स्वीकारा

आईआईटी बीएचयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से एक दिसंबर से शुरू होने वाले कैंपस प्लेसमेंट में इस बार 1323 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। अब तक चली प्रक्रिया में 1143 छात्रों को देश, विदेश की नामी गिनामी कंपनियों ने ऑफर दिया। प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. अनिल अग्रवाल ने कहा कि आईआईटी बीएचयू में इस बार 975 छात्रों ने ऑफर को स्वीकारा है। जल्द ही 200 और छात्रों को ऑफर मिल जाएगा। 14 ऐसे छात्र है, जिन्होंने 40 लाख से अधिक का सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी। उन्हें इससे अधिक के पैकेज पर नौकरी मिली है। बता दें कि इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा प्लेसमेंट हो हुआ है। पिछले साल 177 कंपनियों ने 602 ऑफर दिए थे।

पॉलिटेक्निक की नई वेबसाइट लांच

प्रोफेसर ने कहा कि शुक्रवार को पेटीएम, सिप्ली, सॉकजेन, प्यापल, ओयो, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और जियो ने छात्रों का साक्षात्कार किया। आईआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के देखरेख में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट के लिए इस साल कुल 1365 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। इसके हिसाब से ही साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। पहले से बेहतर पैकेज मिलने पर कई छात्रों ने अपनी वर्तमान पोस्ट छोड़ दी है। उधर, सुंदरपुर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की नई वेबसाइट को प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने लांच किया है। इस वेबसाइट के माध्यम से संस्था से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। समग्र आईटी सॉल्यूशंस द्वारा बनाई गई वेबसाइट के बनने के बाद अब छात्राओं को संस्था के प्लेसमेंट, इवेंट, शिक्षकों आदि की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।