
Varanasi News: महामना की बगिया काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित IIT BHU के एक स्टूडेंट को 1.68 करोड़ का नौकरी के लिए पैकेज मिला है। यह पैकेज किसे और किस स्ट्रीम एक स्टूडेंट को मिला है यह बात IIT BHU ने गुप्त रखी है। IIT के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से यह जानकारी देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल इस उपलब्धि के बाद IIT BHU के अध्यापकों में खुशी की लहर है वहीं यहां पढ़ रहे छात्र भी खुश दिखाई दिए।
पर्सनल इंटरवियू से हुआ सेलेक्ट
IIT BHU के सूत्रों के अनुसार मल्टीनेशनल कंपनियों ने रविवार को कैम्पस में ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरवियू (PI) के जरिए छात्रों का चयन किया। इसमें सबसे अधिक एक करोड़ 68 लाख सालाना के पैकेज पर एक स्टूडेंट को विदेशी कंपनी ने सेलेक्ट किया है। सुरक्षा कारणों से आईआईटी ने उक्त स्टूडेंट का कोई भी डाटा नहीं जारी किया है। कैम्पस में इस बार 10 लाख रुपए सालाना सबसे कम ऑफर है। कुल प्री प्लेसमेंट का औसत वेतन पैकेज 31 लाख सालाना है।
192 को मिला ऑफर लेटर
IIT BHU में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर पेल्समेंट शुरू हो गए हैं। अभी तक 192 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर लेटर मिला चुका है। इसके अलावा 250 के करीब छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपने यहां इंटर्नशिप ऑफर की है। प्लेसमेंट के दौरान कम्प्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों की धूम रही। इंटर्नशिप में छात्रों को मानदेय मिलेगा जिसकी स्टार्टिंग पर मंथ 4 लाख 50 हजार रुपए रहेगी। इंटर्नशिप का सबसे कम ऑफर 39 हजार 500 रुपए का है।
Updated on:
26 Sept 2023 01:29 pm
Published on:
26 Sept 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
