3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर शोक में झुकाया गया रुद्राक्ष पर लगा भारत-जापान का नेशनल फ्लैग, दी गई श्रद्धांजलि

भारत के मित्र जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर काशी में शोक का माहौल है। एक तरफ जहां लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है तो शुक्रवार शाम काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती शिंजो आबे को समर्पित की गई। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। उधर अंतर्राष्ट्रीयय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष पर लगा भारत और जापान का झंडा झुका दिया गया है।

2 min read
Google source verification
अंतर्राष्ट्रीयय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष पर लगा भारत और जापान का झंडा झुका दिया गया

अंतर्राष्ट्रीयय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष पर लगा भारत और जापान का झंडा झुका दिया गया

वाराणसी. भारत के मित्र और नई काशी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्राणघातक हमले में मृत्यु के बाद यूं तो दुनिया भर में शोक मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में एक दिन के राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। ऐसे में भारत में शिंजो आबे के प्रिय शहर काशी में लोग गमगीन हैं। शनिवार को शिंजो आबे की काशी को भेंट स्वरूप दिए गए अंतर्राष्ट्रीयय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष पर लगा भारत और जापान का झंडा झुका दिया गया है। रुद्राक्ष के सामने लोग इकट्‌ठा हुए और शिंजो आबे की तस्वीरों को रुद्राक्ष की माला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

दशाश्वमेध घाट पर गंगा नमामि गंगे की ओर से दी गई श्रद्धांजलि

उधर दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे की ओर से गंगा आरती कर जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ल ने कहा कि भारत की प्रगति में उनका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा।

ये भी पढें- मित्र राष्ट्र जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की प्राणघातक हमले में मौत, देखें तस्वीरों में शिजों आबे का काशी कनेक्शन

गंगा आरती शिंजो आबे को समर्पित

इससे पूर्व शुक्रवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से की जाने वाली नियमित गंगा आरती जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को समर्पित की गई। इस मौके पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा जिस मढ़ी पर बैठ कर उन्होंने गंगा आरती देखी थी वहां 501 दीपों से नमन लिख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

शिंजो आबे का भारत और काशी से रहा विशेष स्नेह

अंतर्राष्ट्रीयय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष के सामने काशीवासियों के साथ पहुंचे प्रणाम वंदे मातरम समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घनिष्ट मित्र शिंजो आबे की हत्या से हम सभी बहुत दुखी हैं। वह भारत के साथ ही काशी से विशेष स्नेह रखते थे, दिसंबर 2015 में वह काशी आए तो गंगा आरती में शामिल हुए। उसी वक्त उन्होंने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की सौगात तोहफे के रूप में सौंपने का वादा किया जो आज सबके सामने उनकी स्मृति बन कर हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा। कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत ने अपना बहुत अच्छा दोस्त खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं। हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ ही यह मांग करते हैं कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले।