वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चीफ प्राक्टर व इतिहास विभाग के प्रो.योगेन्द्र सिंह को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया का पहला वाइसचांसलर बनाया गया है। राज्यपाल राम नाईक के निर्देश पर उनके प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने वीसी बनाने का आदेश जारी किया है। राजभवन से जैसे ही आदेश काशी विद्यापीठ पहुंचा है वैसे ही परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गयी है। प्रो. योगेन्द्र सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।