
Karwa Chauth 2023: शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत स्पेशल होता है। सुहागिन महिलाएं भगवान शंकर, गणेश और मां पार्वती की पूजा-आराधना करती हैं। शाम में चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करती हैं। इस दिन महिलाएं चांद निकलने का बेसब्री से करती हैं इंतजार। मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति की उम्र लंबी होती है। पति-पत्नी का रिश्ता वर्षों मजबूत बना रहता है। यदि आप करवा चौथ का व्रत करती हैं तो उस दिन कुछ उपाय करने से सुखमय वैवाहिक जीवन पाना आसान हो सकता है।
करवा चौथ पर पत्नियां पति को खुश करने के लिए करें ये 5 काम
1. ज्योतिषी एवं पंडित बलराम पाठक के अनुसार, हर किसी के वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आता है। रिश्ते में विश्वास की कमी, गलतफहमी, लड़ाई-झगड़े के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है। ऐसे में आप नहीं चाहती हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई समस्या खड़ी हो, आपसी प्रेम कम हो या कोई मनमुटाव हो तो आप करवा चौथ के दिन कुछ उपाय करके इनसे बच सकती हैं। रिश्ता खुशहाल बना रहे इसके लिए आप बरगद के पेड़ के पत्ता लें। इस पर लाल रंग से कुछ ऐसी बात या गुण लिखें, जो चाहती हैं कि आपके पति के अंदर भी हो। इस पत्ते को मोड़कर अपने सिर से सात बार घुमाएं और शाम में नदीं में डाल दें। इसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही आपके पति में नजर आएगा।
2. आपसी प्रेम और विश्वास को बढ़ाने या बरकरार रखने के लिए एक रेशमी कपड़े में पचास ग्राम पीली सरसों और गोमती चक्र डालें। इसमें एक छोटे से सफेद कागज पर अपने हस्बेंड का नाम लिख दें। दूसरे कागज पर अपना लिखें। कपड़े में ये कागज को भी रखकर अच्छी तरह से बांध दें। इसे वहां रख दें, जहां किसी की भी नजर पूरे साल ना पड़े। इस पोटली को अगले साल करवा चौथ पर ही खोलें। ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन मजबूत होगा। विश्वास बढ़ेगा।
3. करवा चौथ के दिन अपनी शादीशुदा जिंदगी में आई किसी भी समस्या को दूर करने के लिए गाय को 5 केले, बेसन के 5 लड्डू और 5 पेड़े खिलाएं। अपनी समस्या को दूर करने के लिए गाय की पीठ सहलाएं और प्रार्थना करें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में मौजूद कोई भी परेशानी कम हो जाएगी।
4. इस दिन गणेश भगवान की पूजा करने के साथ ही सिद्धिविनायक के मंत्र जापें। इससे आपकी जिंदगी में खुशियां भर जाएंगी। शादीशुदा जीवन मजबूत बना रहेगा। साथ ही गणेश जी को गुड़ चढ़ाने से रिश्ते में मिठास घुल जाएगा। कड़वाहट दूर होगी।
5. यदि आप करवा चौथ के दिन चने की दाल, केसर, सिंदूर आदि का दान करती हैं तो इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है। जिंदगी में सुख-समृद्धि आती है।
ये खबर ज्योतिषी एवं पंडित बलराम पाठक के अनुसार बनाई गई है। पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Updated on:
01 Nov 2023 12:29 pm
Published on:
01 Nov 2023 12:25 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
