18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरों के उस्ताद को सुरों की अंजलि पेश कर दी गई श्रद्धांजलि

सनातन धर्म इंटर कॉलेज में संगीत नाटक एकेडमी के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को किया स्मरण, पेश की सुरांजलि.

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Aug 21, 2016

Bharat Ratna Bismillah Khan

Bharat Ratna Bismillah Khan

वाराणसी.
दुनिया भर के संगीत प्रेमियों को अपनी शहनाई की सुरीली तान से मोह लेने के लिए मशहूर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को रविवार को पेश की गई सुरांजलि। उस्ताद के बड़े बेटे उस्ताद जामिन हुसैन ने जब शहनाई को होठों से लगाया और एक के बाद एक नजराने पेश करने शुरू किए तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। कब कितना वक्त गुजर गया सहज अंदाज ही नहीं हुआ। लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक चले इस आयोजन में जामिन साहब ने बजरिये शहनाई पिता उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की याद ताजा कर दी।




'दिल का खिलौना हाय टूट गया...'
उस्ताद जामिन हुसैन ने कार्यक्रम का आगाज राग पीलू से किया। फिर 'दिल का खिलौना हाय टूट गया...' की मीठी धुन निकाली शहनाई पर तो सभागार में बैठे श्रोता विभोर हो उठे। वास्तव में दिल का खिलौना ही तो टूट गया है। ऐसा टूटा कि फिर जुड़ न पाया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में भारत रत्न पं. रविशंकर जी को समर्पित बंगाली टोला इण्टर कालेज की संगीत शिक्षिका श्रावनी विस्वास के शिष्यों ने सितार वादन से सुरांजलि प्रस्तुत की तो जितेन्द्र मिश्र के शिष्यों ने उस्ताद के सम्पूर्ण जीवन वृत्त पर आधारित कजरी प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कजरी के बोल थे, 'शहनाई जादुगर के जग में बड़ा नाम बा, जानत जहान बा ना'। इसके बाद शहनाई वादक चन्द्रकान्त ने राग असावरी एवं धुन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन व्याख्या केन्द्र सनातन धर्म इण्टर कालेज के छात्रों के सामुहिक गान से हुआ।




उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को अर्पित की गई पुष्पांजलि
इससे पूर्व विद्यालय के सभागार में आयोजित भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की श्रद्धांजलि सभा का आगाज उस्ताद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ भट्टाचार्या, प्रख्यात तबला वादक पद्म भूषण पं. किशन महराज के पुत्र पूरन महराज, व्याख्या केन्द्र सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार राय, बंगाली टोला इटर कालेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाण्डेय, व्याख्या केन्द्र के संगीत आचार्य देवाशीष डे, डॉ आशुतोष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।


पीएम के प्रयास की हुई सराहना

डॉ हरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि केंद्र सरकार का यह प्रयोग अत्यन्त उत्कृष्ठ है। इसके लिए हृदय की अनंत गहराईयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल का स्वागत करता हूं। संगीत नाटक अकादमी से आए जयन्त चैधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन शहर की सुप्रसिद्ध संचालिका सुमन पाठक किया।