मतदान के लिए कुल 19 बूथ बनाये जायेंगे। 10 बूथ पर छात्र तो 9 बूथ पर छात्राएं मतदान करेंगी। छात्र व छात्राओं को परिचय पत्र लेकर आना अनिवार्य हैं क्योंकि परिचय पत्र पर अंकित बार कोड की मदद से ही वह मतदान कर पायेंगे। परिचय पत्र के आभाव में किसी भी स्थिति में छात्र व छात्राएं मतदान नहीं कर सकेंगे।
नया बैलेट बॉक्स में बिना मोड़े ही डाले मतदान वाली ओएमआर शीट
काशी विद्यापीठ प्रशासन ने नया बैलेट बॉक्स भी जारी किया है जिसमें मतदान वाली ओएमआर शीट को बिना मोड़े ही डालना है यदि ओएमआर शीट को मोड़ दिया तो कम्प्यूटर से जांचने में कठिनाई आयेगी। ऐसे में मतदान करने वाले छात्र व छात्राओं को बिना मोड़े ही ओएमआर शीट को बैलेट बॉक्स में डालना होगा।