18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING-ओएमआर शीट की देखे फोटो, जिस पर करना है मतदान

गोले के बाहर लगाया निशान तो रद्द हो जायेगा मतदान

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Sep 21, 2016

OMR sheet

OMR sheet

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यपीठ में बुधवार को मतदान करने वाली ओएमआर शीट की फोटो जारी की गयी है। परिसर में पहली बार ओएमआर शीट पर मतदान हो रहा है। 22 सितम्बर को सुबह 11 बजे चुनाव अधिकारी डा.शम्भू उपाध्याय खुद ही प्रत्याशियों को बतायेंगे कि किस तरह से ओएमआर शीट पर मतदान करना है इसके अतिरिक्त कक्षाओं में जाकर भी छात्र व छात्राओं को मतदान करने के तरीके से अवगत कराया जायेगा।
काशी विद्यापीठ में 26 सितम्बर को छात्रसंघ चुनाव होना है और काशी विद्यापीठ देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय हो सकता है जहां पर ओएमआर शीट पर छात्रसंघ चुनाव कराया जा रहा है। चुनाव के बाद काशी विद्यापीठ का नाम इतिहास में दर्ज हो जायेगा। चुनाव अधिकारी ने सारी तैयारी कर ली है और चुनाव संचालन टीम सभी कक्षाओं में जाकर यह बतायेगी कि किस तरह ओएमआर शीट पर मतदान करना है।


गोले के बाहर लगाया निशान तो रद्द हो जायेगा मतदान
ओएमआर शीट में जिस प्रत्याशी को वोट देना है उसी के नाम के आगे बने गोले को भरना होगा। इसके अतिरिक्त कहीं पर भी निशान लगाया तो आपका वोट अवैध हो जायेगा। छात्र व छात्राओं को ध्यान से ओएमआर शीट भरनी होगी।


जिस संकाय का छात्र उसी संकाय का मिलेगा ओएमआर शीट
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री के नाम तो ओएमआर शीट पर होगा। साथ ही जिस संकाय का छात्र है उसके ओएमआर शीट पर वही संकाय का नाम होगा। बाकी संकाय के नाम वाले बक्से में क्रास का निशान लगा रहेगा।


काशी विद्यापीठ से मिलेगा पेन
काशी विद्यापीठ प्रशासन ही ओएमआर शीट का गोला भरने के लिए पेन उपलब्ध करायेगा। छात्र व छात्रओं को मतदान के लिए पेन ले जाने की आवश्कता नहीं है।

मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध
शिक्षक व कर्मचारियों के लिए भी मतदान कक्ष में मोबाइल प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है इसके अतिरिक्त मतदान करने आये छात्र व छात्राओं को भी परिसर में मोबाइल ले जाने पर रोक लगायी गयी है।


छात्राओं के लिए बढ़ाये गये बूथ
मतदान के लिए कुल 19 बूथ बनाये जायेंगे। 10 बूथ पर छात्र तो 9 बूथ पर छात्राएं मतदान करेंगी। छात्र व छात्राओं को परिचय पत्र लेकर आना अनिवार्य हैं क्योंकि परिचय पत्र पर अंकित बार कोड की मदद से ही वह मतदान कर पायेंगे। परिचय पत्र के आभाव में किसी भी स्थिति में छात्र व छात्राएं मतदान नहीं कर सकेंगे।

नया बैलेट बॉक्स में बिना मोड़े ही डाले मतदान वाली ओएमआर शीट
काशी विद्यापीठ प्रशासन ने नया बैलेट बॉक्स भी जारी किया है जिसमें मतदान वाली ओएमआर शीट को बिना मोड़े ही डालना है यदि ओएमआर शीट को मोड़ दिया तो कम्प्यूटर से जांचने में कठिनाई आयेगी। ऐसे में मतदान करने वाले छात्र व छात्राओं को बिना मोड़े ही ओएमआर शीट को बैलेट बॉक्स में डालना होगा।