23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सकेंगे भक्त, बदला जलाभिषेक का तरीका

सावन के सोमवार को लगने वाली भीड़ के लिए प्रशासन ने की तैयारीखुलेगा पांचवां द्वार24 घंटे होगा दर्शन-पूजनहोगा सिर्फ झांकी दर्शन

2 min read
Google source verification
Kashi Vishwanath temple

Kashi Vishwanath temple

वाराणसी. इस सावन बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में किसी भक्त को प्रवेश नहीं मिलेगा। सिर्फ झांकी दर्शन ही होगा। कोई भी भक्त शिवलिंग पर जल नहीं चढा पाएगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने कुछ खास इंतजाम किया है।

सावन के सोमवार को नहीं बद होगा बाबा विश्वनाथ मंदिर का पट
मंदिर प्रशासन ने सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इसके तहत सावन के सोमवार को अब मंदिर का पट बंद नहीं होगा। ठीक उसी तरह जैसे इस बार महाशिवरात्रि से पहले हुआ था। तब यह कहा गया था कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन की परंपरा ही टूट गई। वैसे परंपरागत रूप से साल में महाशिवरात्रि ही ऐसा पर्व होता है जब बाबा का दरबार 24 घंटे खुला रहता है। लेकिन अब सावन के सोमवार को भी ऐसा ही होने जा रहा है।

24 घंटे होंगे दर्शन
बताया जा रहा है कि ऐसा सावन के सोमवार को आने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि सावन माह और शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। ऐसे में चार प्रवेश द्वारों से बाबा का दर्शन कराने के बाद भी कुल दो से ढाई लाख भक्त ही जल चढ़ा पाते हैं। उनका कहना है कि रात्रि के समय शयन आरती के बाद पट बंद कर दिया जाता है, जिससे घंटों लाइन में लगने के बाद भी श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक नहीं कर पाते। इस समस्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सावन में सोमवार की भीड़ को देखते हुए 24 घंटे मंदिर के पट खोलने का निर्णय लिया है।

गर्भगृह के बाहर से चढाया जाएगा जल
गर्भगृह में गए बिना ही सभी भक्त बाबा को जल चढा सकें इसकी खातिर मंदिर प्रशासन ने खास इंतजाम किया है। इसके तहत श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करेंगे, बल्कि दरवाजे के बाहर बने पात्र में ही जल डालेंगे जो गर्भगृह के भीतर सीधे शिवलिंग पर गिरेगा। मंदिर प्रशासन का आंकड़ा है कि इस व्यवस्था से एक दिन में पांच लाख भक्त आसानी से दर्शन कर सकेंगे।

होगा केवल झांकी दर्शन
विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार इस बार मंदिर में झांकी दर्शन कराने के लिए पूरा रूटमैप तैयार किया गया है। साथ ही इस बार खोले गए पांचवें प्रवेश द्वार से भी भक्तों का प्रवेश होगा। शुक्रवार की देर शाम मंदिर और पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।