31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: हरिश्चन्द्र पीजी कालेज में रचा इतिहास, खुशबू सिंह बनी पहली महिला अध्यक्ष

एबीवीपी की सालों बाद हुई वापसी, जानिए किसे कितने वोट मिले

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Dec 30, 2016

Harishchandra PG College

Harishchandra PG College

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाद हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज में शुक्रवार को इतिहास दर्ज हो गया है। एबीवीपी की प्रत्याशी खुशबू सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत कर परिसर की पहली महिला अध्यक्ष बन गयी हैं। खुशबू सिंह ने समाजवादी छात्रसभा के अंकित अग्रहरी को 121 मतों से शिकस्त दिया।


हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज में इससे पहले भी छात्राओं ने चुनाव लड़ा है और छोटे पदों पर जीत मिली है लेकिन अभी तक किसी छात्रा को अध्यक्ष पद पर जीत नहीं मिली थी। अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। कभी अंकित अग्रहरी आगे हो जाते थे तो कभी खुशबू सिंह को मतगणना में लीड मिल रही थी। अंत में खुशबू सिंह ने अंकित अग्रहरी को शिकस्त देकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। इसी क्रम में शुभम सेठ ने महामंत्री पद पर अखिलेश पाल को चुनाव हरा कर अपनी विजयी पताका फहरायी। उपाध्यक्ष पद पर गौरव रघुवंशी ने अमन जायसवाल को शिकस्त देकर अपनी जीत सुनिश्चत की। पुस्तकालय मंत्री पद पर शुभम श्रीवास्तव ने मुकेश कुमार को हराया। चुनाव अधिकारी ने डॉ.विजय राय ने जैसे ही विजय प्रतिभागियों की घोषणा की। वैसे ही छात्रों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल-माला से लाद दिया। प्राचार्य प्रो.सोहन लाल यादव ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलायी और फिर पुलिस सुरक्षा में नवनियुक्त प्रत्याशियों को उनके आवास छोड़ा गया।


39 प्रतिशत ने किया मतदान
छात्रसंघ चुनाव में लिए 39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ठंड के बीच शुक्रवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तकहुए मतदान में कुल 7393 मतदाताओं से 2872 ने वोटिंग की। मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने मिला।


दिन भर रहा गहमा-गहमी का माहौल
छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूरे दिन कॉलेज परिसर व आस-पास गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। मतदान के दौरान समर्थक अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते रहे। कॉलेज के चुनाव को शांति पूर्वक कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स परिसर व आस-पास मुस्तैद रही। मतदान को लेकर पुलिसकर्मी व प्रत्याशियों के समर्थक में नोकझोक भी हुई। मतदान के दौरान अति उत्साही समर्थकों व भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मी को कई बार अपनी लाठियां भी भाजनी पड़ी।


प्रत्याशी का नाम व मिले मत
अध्यक्ष
खुशबू सिंह-1465, अंकित अग्रहरि-1344, नीरज कुमार प्रजापति-33
नोटा-18
उपाध्यक्ष
गौरव रघुवंशी-1044, अमन जायसवाल-851, अंकित पाण्डेय-498, ग्यासुद्दीन कुरैशी-273, अंकित कुमार गुप्ता-130
नोटा-32
महामंत्री-
शुभम कुमार सेठ-667, अखिलेश पाल-589, रोहित यादव-580, आकांक्षा प्रजापति-403, अमित कुमार चौरसिया-232, अनूप कुमार सोनकर-200, आदित्य शर्मा-151
नोटा-20
पुस्तकालय मंत्री-
शुभम श्रीवास्तव-1199, मुकेश कुमार-712, रवि कुमार-659, मनीष कुमार-177
नोटा-77

ये भी पढ़ें

image
Story Loader