11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कही थी यह बात, नहीं माने इसलिए मिल गयी हार

गोरखपुर में ढह गया बीजेपी का सबसे सुरक्षिक किला, विरोधी खेमे का प्रत्याशी भी नहीं कर पाया सभी को एकजुट

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. यूपी में बीजेपी का सबसे सुरक्षित किला ढह चुका है। यूपी में जब बीजेपी बहुत कम सीट जीतती थी तब भी गोरखपुर में भगवा झंडा ही लहराता था लेकिन इस बार सपा व बसपा गठबंधन ने उपचुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सीएम योगी की सीट पर अपना कब्जा कर लिया है। सीएम योगी को इस बात का अहसास हो गया था कि चुनाव में हार भी हो सकती है इसलिए कार्यकर्ताओं से सीएम योगी ने खास बात कही थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उस बात पर ध्यान नहीं दिया और हाथ से सीट निकल गयी।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी ने मानी हार, कहा इसके चलते हमारी पार्टी के प्रत्याशी हारे


गोरखपुर संसदीय सीट पर मतगणना से तीन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि शहर की सीटों पर 60 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो नुकसान हो सकता है। सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया था कि शहरी क्षेत्र के मतदान का प्रतिशत 60 सेे एक प्रतिशत भी कम नहीं होना चाहिए। सीएम योगी जानते थे कि इस बार उनके प्रत्याशी का सामना सपा व बसपा गठबंधन है जिसके अधिक कैडर वोटर गांव में रहते हैं इसलिए चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को शहरी वोटरों की ताकत मिलनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी की इस बात पर ध्यान नहीं दिया और शहरी क्षेत्र में लगभग 37 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। इसके चलते बीजेपी प्रत्याशी को 22 हजार वोटों से हारना पड़ा। इससे साफ हो जाता है कि सीएम योगी की बात कार्यकर्ताओं ने मानी होती तो बीजेपी प्रत्याशी अपनी हार को जीत में बदल सकते थे।
यह भी पढ़े:-जानिए गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला के बारे में, सीएम योगी ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं की कार्रवाई

सीएम योगी व विरोधी खेमा नहीं हो पाया एकजुट
बीजेपी ने उपेन्द्र दत्त शुक्ला को प्रत्याशी बनाया था। सीएम योगी के विरोधी खेमे के माने जाने वाले शिवप्रताप शुक्ला के करीबी उपेन्द्र दत्त शुक्ला को लेकर सीएम योगी ने शुरू में नाराजगी दिखायी थी इसके चलते वह बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में नहीं पहुंचे थे बाद में बीजेपी ने सीएम योगी के खास को एक महत्वपूर्ण पद दिया था इसके बाद सीएम योगी की नाराजगी कम हुई थी और फिर चुनाव प्रचार में जुट गये थे।
यह भी पढ़े:-गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी पर ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा का बड़ा हमला