पुलिस विभाग के लिए आइकन बनी सीओ चेतगंज
वाराणसी. लेडी सिंघम के नाम से मशहूर पुलिस अधिकारी सीओ चेतगंज अंकिता सिंह को वाराणसी के सामाजिक संगठनों की तरफ से "काशी गौरव सम्मान " दिया जायेगा।
सिगरा स्थित भारत माता मंदिर पर बुधवार को जनकल्याण फाउण्डेशन के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। बैठक में सामाजिक संगठनों ने समन्वित जन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में पूरे उत्तर प्रदेश में लगातार जुलाई माह 2018 से केवल अक्टूबर माह को छोड़ कर हर माह में अपने कार्य दक्षता के आधार पर सीओ चेतगंज अंकिता सिंह के प्रथम स्थान प्राप्त करने को लेकर काशी गौरव सम्मान देने का निर्णय लिया है।
गौरतल है कि अक्टूबर माह में डेंगू की बिमारी कारण गत माह छोड़ प्रत्येक माह उन्होंने प्रथम स्थान पाप्त किया। अपनी कार्य शौली और कर्तव्य निष्ठा के चलते अंकिता सिंह समाज और पुलिस विभाग के लिए आईकान बन गयी हैं । बैठक में जनकल्याण फाउंडेशन के संजय सिंह गौतम, प्रबोधिनी फाउण्डेशन के नीरज सिह, गंगा ,गाय, गीता फाउंडेशन के रूपेश पाण्डेय , गंगा युवा भक्त समाज के नंदकुमार, आईकान संस्था के मनोज यादव, भगत सिंह यूध ब्रिगेड के गगन प्रकाश यादव, पूर्वांचल बुनकर मोर्चा के शमीम नोमानी, आल इंडिया बुनकर फोरम के मो.अकरम सहित इत्यादि लोग शामिल थे ।