वाराणसी

फूलपुर और गोरखपुर सीट पर लोकसभा उपचुनाव आज, हर बूथ पर VVPAT का व्यवस्था

पिछले साल में इतनी फीसद पड़े थे वोट

वाराणसीMar 11, 2018 / 08:22 am

sarveshwari Mishra

Byelection

वाराणसी. फूलपुर और गोरखपुर सीट इन दोनों सीटों पर मतदान आज 11 मार्च को शुरू है। उपचुनाव को देखते हुए चाक-चौबंध की पूरी व्यवस्था है। इस बार चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए हर मतदान केंद्रों पर VVPT लगवाया गया है। ताकि सुरक्षा के बीच मतदान हो। चुनाव सुबह सात बजे से शुरू है और शाम 5 बजे तक चलेगा। वहीं समय समाप्त होने के बाद भी अगर कुछ लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें भी मतदान करेने का मौका दिया जाएगा।
 

जानिए क्या होता है VVPAT
VVPAT मशीन ऐसा है जिससे मतदाता इससे सुनिश्चित कर सकेंगे कि वे जिसे वोट दिए है वह उस उम्मीदवार को ही मिला है।

 

पिछले साल में इतनी फीसद
अगर हम पिछले लोकसभा चुनाव में फूलपर सीट से 50.16 फीसद और गोरखपुर सीट पर 54.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था। आपको बता दें इस उपचुनाव से बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला और इलाबाद बीजेपी के कौशलेंद्र जी है। अब देखना है कि यह सीट किसके पाले में जाता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.