तेज आवाज के साथ गिरा पेड़
प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता अभिनव ने बताया कि हम और कई अधिवक्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता की चौकी से थोड़ी दूर पर बैठे हुए थे। अचानक तेज आवाज हुई और विशालकाय पेड़ टीनशेड तोड़ते हुए कचहरी में बने रस्ते पर आ गिरा। संयोग ही था कि उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था। इसलिए किसी को चोट नहीं लगी। वहीं काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
वकीलों के लिए फिर उठी बिल्डिंग की मांग अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन से वकीलों के लिए अलग से बिल्डिंग की मांग की जिसमे वो अपनी चौकियां लगा सकें और ऐसी अनहोनी से बच सकें। वहीं मौके पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के न आने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश रहा क्योंकि वहां से चंद कदम की दूरी पर डीएम का कार्यालय मौजूद है।