scriptवाराणसी कचहरी में टला बड़ा हादसा, वकीलों की चौकी पर गिरा विशालकाय नीम का पेड़ | Major accident averted in Varanasi court giant neem tree fell on lawyers post | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी कचहरी में टला बड़ा हादसा, वकीलों की चौकी पर गिरा विशालकाय नीम का पेड़

Varanasi News: वाराणसी दीवानी कचहरी में वकीलों की चौकी पर नीम का विशालकाय पेड़ गिरने से हड़कंप मच गया। पेड़ काफी पुराना बताया जा रहा है।

वाराणसीOct 12, 2023 / 07:12 pm

SAIYED FAIZ

Major accident averted in Varanasi court giant neem tree fell on lawyers post

Varanasi News

Varanasi News: वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय की दीवानी कचहरी में सीनियर अधिवक्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता की चौकी के पास लगा वर्षों पुराना नीम का पेड़ आज अचानक धराशाई हो गया। संयोग ही था कि यह पेड़ दोपहर 3 बजे के बाद गिरा जब अघिकांश वकील और पैरोकार घर जा चुके हैं। ऐसे में किसी को चोट नहीं आई है पर इस विशालकाय पेड़ के गिरने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। वकीलों ने कहा कि भगवान की दया है कि पेड़ उस समय नहीं गिरा जब कचहरी में भीड़ रहती है। वरना इसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज आवाज के साथ गिरा पेड़
प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता अभिनव ने बताया कि हम और कई अधिवक्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता की चौकी से थोड़ी दूर पर बैठे हुए थे। अचानक तेज आवाज हुई और विशालकाय पेड़ टीनशेड तोड़ते हुए कचहरी में बने रस्ते पर आ गिरा। संयोग ही था कि उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था। इसलिए किसी को चोट नहीं लगी। वहीं काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
वकीलों के लिए फिर उठी बिल्डिंग की मांग

अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन से वकीलों के लिए अलग से बिल्डिंग की मांग की जिसमे वो अपनी चौकियां लगा सकें और ऐसी अनहोनी से बच सकें। वहीं मौके पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के न आने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश रहा क्योंकि वहां से चंद कदम की दूरी पर डीएम का कार्यालय मौजूद है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी कचहरी में टला बड़ा हादसा, वकीलों की चौकी पर गिरा विशालकाय नीम का पेड़

ट्रेंडिंग वीडियो