29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में बड़ा हादसा, कमरे में लगी आग से युवक जिंदा जला, चार अन्य झुलसे

वाराणसी में बीती रात करीब एक बजे चौक क्षेत्र की एक बहुमंजिली इमारत के चौथे तल पर एक कमरे में लगी आग से युवक जिंदा जल गया जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों को बनारस के कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
वाराणसी के चौक क्षेत्र के एक बहुमंजिले मकान के कमरे में लगी आग

वाराणसी के चौक क्षेत्र के एक बहुमंजिले मकान के कमरे में लगी आग

वाराणसी. शहर के चौक क्षेत्र स्थित रेशम कटरा मोहल्ले की एक बहुमंजिली इमारत के चौथे तल के एक कमरे में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई जिसमें एक युवक जिंदा जल गया। इस आग की चपेट में आने से चार अन्य युवक भी झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चौक ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही आग से झुलसे चारों युवकों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा मोहल्ले में विशाल अग्रवाल का बहुमंजिला मकान है। मकान के चौथे तल स्थित एक कमरे में मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी आभूषण कारीगर रहते हैं। वो सभी जेवर बनाने का काम करते हैं। इंस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा बताते हैं कि रविवार की रात करीब एक बजे विशाल अग्रवाल के मकान में आग लगने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए वह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

इनका मंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज

बड़ी मशक्कत के बाद कमरे में आग लगने के कारण झुलसे हुए 18 वर्षीय सुमित, 16 वर्षीय सौरभ, 35 वर्षीय अभिजीत मांझी, 25 वर्षीय अभिजीत और 25 वर्षीय प्रवीण को बाहर निकाल कर मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्रवीण की हालत गंभीर देखते हुए उसे मंडलीय अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

झुलसे युवकों के परिजनों को दी गई सूचना
इंस्पेक्टर चौक मिश्रा बताते हैं कि फायर ब्रिगेड टीम से पता चला है कि सिलेंडर का पाइप फटने से गैस लीक कर गई जिसके चलते कमरे में आग लग गई। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में फायर ब्रिगेड को लगभग 45 मिनट से ज्यादा का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि जिस युवक की मौत हुई है उसका शव पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू मोर्चरी में रखवाया गया है। मृत युवक और झुलसे हुए युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Story Loader