चंदौली. भाजपा की वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने उन्नाव और कठुआ गैंगरेप जैसे मामले पर खुलकर अपनी राय रखी। पहली बार भाजपा की तरफ से बोलते हुए जहां उन्होने 12 साल के कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में दोषियों को फांसी दिये जाने की वकालत की तो वहीं पार्टी की तरफदारी करने में उन्होने जो कहा वो हैरान करने वाला है।
जी हां केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी शुक्रवार को चंदौली जिले में दौरा करने पहुंची थी। पत्रकारों ने उनसे जैसे ही उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले पर सवाल किया तो उन्होने कहा कि हमारी सरकार पाक्सो एक्ट में बदलाव करने की सोच रही है। जल्द की इस कानून को संसोधन पर काम किया जायेगा। इतना ही नहीं उन्होने ये भी साफ तौर पर कह दिया कि ऐसी घटानाओं में अगर पीड़िता की उम्र 12 साल से काम हो तो दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। पर पत्रकारों ने जब ऐसे मामलों से सरकार की छवि खराब होने को लेकर उनका राय जानना चाहा तो उनका जबाव हैरान करने वाला रहा। मंत्री महोदया ने कह डाला कि भाजपा दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी है। इस दल में एक दो नहीं 11 करोड़ कार्यकर्ता काम करते हैं। अगर इतने बड़े संगठन में एक-दो मामले इस तरह से आ जाएं आप पूरी पार्टी पर सवाल कैसे खड़ा कर सकते हैं और पूरी दल पर दोष कैसे लगा सकते हैं।
वहीं मीडिया पर भड़ास निकालते बीजेपी की दिग्गज नेता ने कहा कि आप लोग चाहते हो कि दो मिनट में कार्रवाई हो जाये ऐसा नही होता है। यूपी के मुख्यमंत्री और दिल्ली की सरकार ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई की है। बतादें कि कई तक बचाव की कोशिश के बाद उन्नाव रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने शुक्रवार की भोर में उनके लखनऊ स्थित आवास से हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले पर पुलिस और सरकार की लापरवाही ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिय़ा