
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) ने एक बार फिर से मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने विधान परिषद चुनाव (legislative council election 2022) के परिणामों को लेकर भाजपा (BJP) को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। सांसद ने चुनावी नतीजों पर सवाल दागते हुए पूछा कि आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव (UP MLC Election Result) नतीजों में बीजेपी (BJP) हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी (Varanasi) में हार गई है? ऐसा क्यों?
ट्वीट के जरिए कही ये बात
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ये बातें ट्वीट करके कही हैं। स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “क्या आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों में बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?” गौरतलब है कि मंगलवार को आए यूपी विधान परिषद चुनाव के परिणाम में जहां भाजपा (BJP) ने प्रचंड जीत हासिल की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
33 सीटों पर भाजपा का लहराया परचम
विधान परिषद चुनाव 2022 (legislative council election 2022) में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि वाराणसी में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बड़े अंतर से सीट जीती है, यहां बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं। वहीं अन्नपूर्णा सिंह ने 4,234 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 मत मिले और भाजपा 170 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा आजमगढ़ सीट पर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय प्राप्त की। प्रतापगढ़ सीट से राजा भैया के करीबी रिश्तेदार अक्षय प्रताप ने जीत हासिल की।
भाजपा के पास 34 एमएलसी (MLC)
बता दें कि सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में बहुमत का आंकड़ा 51 है। विधान परिषद की 36 सीटें सात मार्च को सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण खाली हो गई थीं। 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है। इनमें से 36 पर चुनाव हुए। अभी भारतीय जनता पार्टी के 34 एमएलसी हैं। सपा के पास 17 सीटें हैं। वहीं बसपा के चार, कांग्रेस का एक और अपना दल (सोनेलाल) का एक सदस्य है। दो एमएलसी शिक्षक कोटे से हैं जबकि दो निर्दलीय और एक निषाद पार्टी का हैं।
इन शहरों में मिली जीत
चुनाव परिणामों के मुताबिक बीजेपी ने देवरिया-कुशीनगर, इलाहाबाद, बहराइच, सुलतानपुर, मेरठ-गाजियाबाद, लखनऊ-उन्नाव, बस्ती-सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, बलिया, फैजाबाद-अम्बेडकर नगर, गोंडा, बरेली-रामपुर और सीतापुर, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीटें जीतीं हैं। वाराणसी और आजमगढ़ सीट पर निर्दलीय जबकि प्रतापगढ़ सीट पर जनसत्ता दल-लोकतांत्रिक के उम्मीदवार जीते हैं।
Published on:
13 Apr 2022 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
