मुम्बई व शिवाजी विश्वविद्यालय टीम के बीच मैच के दौरान कई बार ऐसा लगा कि यह मैच ड्रा हो जायेगा। मैच के शुरूआत से ही मुम्बई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था जो मैच की समाप्ति तक जारी रहा। मुम्बई विश्वविद्यालय की टीम पहले स्थान पर रही, जबकि शिवाजी विश्वविद्यालय को द्वितीय स्थान से ही संतोष करना पड़ा। कालीकट विश्वविद्यालय, केरल ने बर्दवान विश्वविद्यालय को 7 अंक के अंतर से हरा कर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बर्दवान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल की टीम को चतुर्थ स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। इससे पूर्व कार्यकाली कुलपति प्रो.सत्येन्द्र नाथ चतुर्वेदी ने मैच से पूर्व सभी खिलाडिय़ों का परिचय लिया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा आयोजित करने पर क्रीड़ा परिषद् के लोगों को बधाई दी। समापन समारोह का संचालन डा.कुंदन सिंह ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो.राजीव द्विवेदी, आयोजन सचिव डा.चन्द्रशेखर सिंह, डा.राधेश्याम राय, डा.अमरेन्द्र सिंह, बीना आदि उपस्थित थे।