30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनगर के चार वार्डों में 38 जगह नगर निगम जलाएगा अलाव, लिस्ट जारी

ठंड एक प्रकोप पिछले चार दिन में सामन्य से अधिक हुआ है। ऐसे में वाराणसी नगर निगम ने तैयारी कर ली है और शासन के दिशा निर्देश पर नगर निगम के जोन और वार्डों में अलाव जलाने के स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Municipal Corporation will burn bonfires at 38 places

रामनगर के चार वार्डों में 38 जगह नगर निगम जलाएगा अलाव

वाराणसी। पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सहसा स्टार पर सभी नगर निगमों को अलाव की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में नगर निगम वाराणसी लगातार सभी जोनों में अलाव के स्थान चिह्नित कर रहा है। ऐसे में नगर निगम के रामनगर जोनल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 4 वार्डों में नगर निगम ने अलाव जलाने के स्थानों को चिह्नित कर उनकी लिस्ट जारी कर दी है। कल ही रामनगर के वार्ड नंबर 65 पुराना रामनगर के पार्षद राजकमर यादव राजू ने जॉन कार्यालय पर अलाव से सम्बंधित पत्रक भी सौंपा था।

38 स्थानों पर रामनगर जोन में जलेगा अलाव

इस संबंध में नगर निगम के रामनगर जोन के जोनल अधिकारी ने बताया कि ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए शासन की मंशा के अनुरूप रामनगर के चार वार्डों में अलाव जलाने के स्थानों का चिह्नांकन किया गया। इसमें वार्ड नंबर 12 गोलाघाट में 7, वार्ड नंबर 13 रामपुर में 8, वार्ड नंबर 48 सूजाबाद/डोमरी में 10 और वार्ड नंबर 65 पुराण रामनगर में 13 स्थानों पर अलाव की वयवस्था की गई है। यहां 31 जनवरी से लकड़ी गिराकर अलावा जलाना सुनिश्चित कराया जाएगा।

गोलघाट में इन स्थानों पर जलेगा अलाव

नगर निगम वाराणसी के वार्ड नंबर 12 गोलाघाट में निगम द्वारा 7 स्थान अलाव के लिए चिह्नित किए हैं। इनमे साहित्यनका मोड़, चुंगी साहित्यनका पंप हाउस के पास, ईदगाह मस्जिद चुप्पा बाबा गोलाघाट, शीतला माता मंदिर साहित्यनाका, हनुमान मंदिर बरगद के पास, सोनकर पुलिस के पास मच्छरहट्टा और ननियौटी घाट गोलघाट रामनगर में अलाव की व्यवस्था की गई है।

रामपुर में 8 स्थानों पर जलेगा अलाव

नगर निगम के वार्ड संख्या 13 रामपुर के 8 स्थानों क्रमशः प्रसिद्ध कूप हनुमान मंदिर के सामने, यात्री विश्राम स्थल चौक, पंचवटी तिराहा, निषादराज आश्रम चौराहे के पास, हीरा चाय वाले के पास, रामपुर पार्षद लल्लन सोनकर के घर के पास, दुर्गा मंदिर पोखरे के पास और रामपुर में बबलू चाट वाले के पास अलाव जलाने की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की गई है। यहां आज से अलाव जलने लगेगा।

सूजाबाद/डोमरी वार्ड में 10 स्थानों पर जलेगा अलाव

नगर में नए जुड़े वार्ड सूजाबाद/डोमरी वार्ड संख्या 48 में 10 स्थान अलाव के लिए चिह्नित किए गए हैं। इसमें पंचायत भवन रैन बसेरा सूजाबाद, पड़ाव चौराहा, पोलाव शहीद बाबा, मल्लू पटेल के कटरे के पास, शिव शंकर मंदिर चौराहा, पानी टंकी के पास, राजभर बस्ती, भगवन अवधूत आश्रम के पास, बंधा रोड और दुर्गा मंदिर के पास अलाव आज से जलाए जाएंगे।

वार्ड नंबर 65 में 13 स्थान चिह्नित

इसके अलावा नगर निगम ने वार्ड नंबर 65 पुराना रामनगर में 13 स्थान चिह्नित किए हैं। इनमे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल तपोवन रमनगर, मंशा देवी मंदिर के पास, पर्यटक स्थल किला के पास, बलुआघाट, कार्यालय परिसर नगर निगम जोन, नंदीग्राम पवार हाउस के पास, PN कालेज मोड़ पर, थाने के पास जित्तन पान वाले के पास, कोदोपुर में डॉ मंजू सिंह के मकान के पास, थाना रामनगर परिसर, शास्त्री चौक, वारीगढ़ही राजेंद्र चाय वाले के पास और तपोवन पुलिया के पास अलाव जलेगा।

Story Loader