19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर में हत्या, बनारस में जाम

बरात में गया था आटो चालक, द्वारपूजा के बाद से था गायब

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Verma

Jan 29, 2016

वाराणसी. बरात में शामिल होने गाजीपुर गए बनारस के आटो चालक की हत्या से क्षुब्ध क्षेत्रीय नागरिकों ने शुक्रवार रात कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में चक्काजाम कर दिया। नागरिक हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। देर रात तक चक्काजाम चलता रहा। पुलिस मौके पर डटी थी।
जानकारी के अनुसार वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में नदेसर का रहने वाला 25 वर्षीय युवक अखिलेश गुप्ता अपने मित्र की बरात में शामिल होने गुरुवार को सारनाथ से गाजीपुर के दिलदार नगर गया था। बरातियों के अनुसार द्वारपूजा के समय तक वह बैंड बाजे की धुन पर नाच रहा था लेकिन थोड़ी देर बाद गायब हो गया। उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह बरात दुल्हन लेकर सारनाथ आ गई लेकिन दोपहर बाद तक अखिलेश अपने घर नहीं पहुंचा। उधर दिलदार नगर में वैवाहिक कार्यक्रम स्थल के समीप पुराने मकान में लोगों ने औंधे मुंह पड़े एक शव को देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शिनाख्त में जुट गई। मृतक के कपड़ों की तलाशी में परिचय पत्र व अन्य सामान मिले जिसपर पुलिस ने नदेसर इलाके में रहने वाले अखिलेश के पिता विराट गुप्ता को मोबाइल पर सूचना दी। विराट गुप्ता अपने व बेटे के मित्रों के साथ तत्काल गाजीपुर पहुंचे। इधर वारदात की सूचना मिलते ही नदेसर क्षेत्र में लोगों के भीतर धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा। देर रात दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक सड़क पर आ गए और चक्काजाम कर दिया। क्षेत्रीय लोगों की मांग थी कि चौबीस घंटे के भीतर अखिलेश के हत्यारों का राजफाश हो।