19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम महिलाओं ने बजाये नगाड़े, छोड़े पटाखे, कहा मोदी है तो मुमकिन है

राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने से बीजेपी कार्यालय पर मनाया गया जश्र, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नये कानून को लेकर दिखा उत्साह

2 min read
Google source verification
Muslim Women

Muslim Women

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में तीन तलाक बिल पास होने पर बीजेपी ने जश्र मनाये। पार्टी के सिगरा स्थित गुलाबबाग कार्यालय पर मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से नगाड़े बजाये और पटाखे छोड़े। कहा कि मजबूत सरकार ही महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए इतना बड़ा निर्णय कर सकती है। पीएम नरेन्द्र मोदी है तो मुमकिन है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -दो बच्चों में था अप्राकृतिक संबंध, पंतग के विवाद में हुई थी एक की हत्या

बीजेपी के काशी प्रांत अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने जश्र बनाया। मुस्लिम महिलाओं ने सबसे पहले एक-दूसरे को मिठाई खिला कर तीन तलाक से मुक्ति पर बधाई दी। इसके बाद मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से नगाड़ा बजा कर खुशी जाहिर की। इसके बाद खुद पटाखे छोड़े और नये कानून के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया। बीजेपी के काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया है। बीजेपी कभी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है। कांग्रेस ने इस बिल का विरोध कर साबित किया है कि उसे महिलाओं को न्याय दिलाने से जरूरी अपना वोट बैंक दिखायी दे रहा था। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि नया कानून बन जाने से हम लोग सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगे। इतना बड़ा कदम मजबूत सरकार ही उठा सकती है। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था और इसे अब पूरा किया है। बीजेपी की कथनी व करनी में अंतर नहीं होता है। राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास हो जाने से मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होगा। वह सम्मान के जीवन यापन कर सकेंगी। इस अवसर पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:-काशी विश्वनाथ मंदिर में टूटा पिछला रिकॉर्ड, इतने श्रद्धालुओं ने किये दर्शन