30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम महिलाओं ने उतारी श्रीराम की आरती, जानें क्या है वजह… 

Muslim Women Performed the Aarti of Shri Ram: वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी है। महिलाओं ने उर्दू में लिखा आरती गाया, रंगोली बनाई, फूलों से मूर्ति सजाई और कहा रहम करने वाले हैं वो हैं करीम, रोजाना हम जिनका, लेते हैं नाम, अपने श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम।  

less than 1 minute read
Google source verification
Muslim Women Performed the Aarti of Shri Ram

Muslim Women Performed the Aarti of Shri Ram

Muslim Women Performed the Aarti of Shri Ram: वाराणसी के विशाल भारत संस्था के प्रांगढ़ में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम का आरती किया। सुभाष भवन लमही में मुस्लिम महिला फाउंडेशन के बैनर तले महिलाओं ने आरती की। उन्होंने देश और दुनिया से अंधेरा मिटाने का संदेश दिया।

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है। ये वैसा ही है जैसा त्रेता में भगवान श्रीराम चौदह वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। आज ऐसा ही लग रहा है 550 साल बाद पुनः त्रेता लौटा हुआ है।

बीएचयू के प्रोफेसर ने क्या कहा ?

बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 2006 में जब संकट मोचन में आतंकवादियों ने बम बलास्ट करके हिंदू मुसलमानों को लड़ाने का प्रयास किया तब से मुस्लिम महिलाएं भगवान राम की आरती करती आ रही हैं। ये हिंदू मुसलमान को जोड़ने और शांति स्थापित करने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद आलम से गुड्डू बने बीएचयू के छात्र, वैदिक रीती रिवाजों से अपनाया सनातन धर्म

महंत ने क्या कहा ? 

पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने कहा "हर दिवाली पर मुस्लिम महिलाएं भगवान राम की आरती करके एक संदेश देती हैं। उनका कहना है कि भगवान राम हमारे पूर्वज हैं और हम उनकी आरती करते हैं। निश्चित रूप से जो कट्टरता बढ़ रही है इससे ये कम होगा और मानवता आएगी।”

Story Loader