
वाराणसी में बुजुर्ग का मिला नग्न शव
वाराणसी। लक्सा थानाक्षेत्र के सिद्धगिरीबाग इलाके में किराए का मकान लेकर रहने वाले व्यक्ति का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसपर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय मौके पर पहुंचे और लक्सा थानाप्रभारी से जानकारी ली और मकान मालिक से भी व्यक्ति के बारे में जानकारी ली। मृतक एक होटल में कर्मचारी था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया और परिजनों को सूचना दी है।
पश्चिम बंगाल के वर्धमान का रहने वाला था मृतक
इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि पश्चिमी बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले कौशिक दास गुप्ता (63) सिद्धगिरीबाग इलाके में एक मकान में किराए पर रह रहे थे। सोमवार को उनका शव उनके कमरे में नग्न अवस्था में मिला है। फिलहाल इस संबंध में मकान मालिक से जानकारी ली गई है। उसके अलावा परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हार्ट अटैक से हो सकती है मौत
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई लग रही है। मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। इस बात का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं इस दौरान आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लगी रही।
Published on:
04 Dec 2023 11:03 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
