
नरेन्द्र मोदी का रोड शो
वाराणसी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी नरेन्द्र मोदी वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी अपना नामांकन करने वाराणसी पहुंच गए हैं। उनका नामांकन शुक्रवार को होगा। उसके ठीक पहले गुरुवार को वो बनारस पहुंच गए हैं। बनारस में लंका बीएचयू गेट से दशाश्वमेध घाट तक वो रोड शो करेंगे। नरेन्द्र मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वहां से सीधे हेलिकॉप्टर से बीएचयू पहुंचे हैं। किसी भी वक्त वो लंका चौराहा पहुंचकर रोड शो शुरू कर सकते हैं। नरेन्द्र मोदी महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रहे हैं। इसके तत्काल बाद उनका रोड शो शुरू होगा।
वह बीएचयू गेट से दशाश्मेध घाट तक सात किलोमीटर का उनका रोड शो चार घंटे तक चलेगा। इस दौरान वह जनता से वोट करने की संकेतिक अपील भी करेंगे। नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिये 101 वेलकम प्वाइंट बनाए गए हैं। उनका रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, से दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा। नरेन्द्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को वह अपना नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में एनडीए के कई मुख्यमंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
Updated on:
25 Apr 2019 05:38 pm
Published on:
25 Apr 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
