
NEET-UG की आरोपी छात्रा और उसके पिता गिरफ्तार
वाराणसी. NEET-UG की मुख्य आोपी छात्रा और उसका पिता गोपाल विश्वास चढ़े पुलिस के हत्थे। सारनाथ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। पुलिस ने गोलाल और उसकी बेटी जिसके स्थान पर बीएचयू की बीडीएस की छात्रा राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा दे रही थी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कोर्ट ने आरोपी छात्र के पिता गोपाल विश्वास को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार वाराणसी भेज दिया जबकि आरोपी नाबालिग बेटी (बाल अपचारी) को किशोर न्यायालय ने राजकीय संप्रेक्षण गृह, बाराबंकी भेजा दिया है। इस मामले में अब तक 13 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि 12 सितंबर 2021 को हुई राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) के दौरान सोमवार को गिरफ्तार नाबालिग बेटी के स्थान पर परीक्षा दे रही कुमारी जुली और उनकी मा बबिता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद ही सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ हुआ था। ऐसे में वाराणसी पुलिस तभी से इस नाबालिग बेटी की तलाश में जुटी थी और सोमवार को सारनाथ थाने की पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। पुलिस के अनुसार बेटी और उसके पिता गोपाल विश्वास जिला धलाई त्रिपुरा के निवासी हैं।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार गोपाल विश्वास ने बताया है कि वह त्रिपुरा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उन्होंने अपनी पुत्री का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए त्रिपुरा के ही प्रदीप्त भट्टाचार्य और मृत्युंजय देवनाथ से संपर्क किया था। उन्होंने नीलेश उर्फ पीके और डॉ. ओसामा शाहिद के माध्यम से सॉल्वर बिठाकर परीक्षा पास कराने के लिए 50 लाख में सौदा तय किया था। इस करारनामें के तहत पांच लाख रुपये प्रदीप्त, मृत्युंजय और नीलेश उर्फ पीके के बैंक खाते मे जमा कर दिया। उसके बाद बेटी के स्थान पर सॉल्वर के रूप में परीक्षा दिलाने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी जुली के साथ फोटो को मिक्स कराकर फॉर्म भरवाया।
गोपाल विश्वास ने पूछताछ में बताया कि पास-पड़ोस और परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए की उनकी बेटी ने ही राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) दी। इसके लिए प्रदीप्त भट्टाचार्य, गोपाल विश्वास अपनी पुत्री संग नौ सितंबर को ही एयर इंडिया की फ्लाइट से अगरतला से दिल्ली गए, जबकि नीट का केंद्र वाराणसी में था। तीन दिनों तक दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर घूमने के बाद 13 सितंबर की सुबह दिल्ली से वापस एयर इंडिया की फ्लाइट से अगरतला, त्रिपुरा पहुंचे तो कुमारी जुली के पकड़े जाने की सूचना प्रदीप्त और मृत्युंजय ने पिता-पुत्री को दी।
Published on:
06 Dec 2021 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
