वाराणसी

दिल्ली से वाराणसी आ रही मंडुआडीह एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मची अफरा-तफरी

इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर

वाराणसीDec 29, 2017 / 10:53 am

sarveshwari Mishra

रेल हादसा

वाराणसी. साल खत्म हो रहा लेकिन में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। नई दिल्ली-मंडुआडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक बड़ा होते-होते रह गया। नई दिल्ली से मंडुआडीह को आने वाली नई दिल्ली- मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे नई दिल्ली स्टेशन पर पटरी से उतर गए। इससे स्टेशन पर और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री ट्रेन से कूद भी गए।
 


मंडुवाडीह स्टेशन के अधीक्षक सीपी सिंह ने डिरेलमेंट की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। बताया कि गाड़ी को नई दिल्ली से चलाने में लम्बा समय लग सकता है। हर दिन की तरह 12582 नई दिल्ली-मंडुआडीह एक्सप्रेस रात करीब 10.45 बजे मंडुवाडीह के लिए प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना हुई।
 


अभी गाड़ी चली ही थी कि छह यात्री डिब्बों के साथ ही उसमें लगा एक सैलून कोच भी पटरी से उतर गया। यात्रियों ने तत्काल रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर दी। सूत्रों की मानें तो ट्रेन में करीब 1000 यात्री बैठे थे। डिरेलमेंट बाद ट्रेन को रवाना करने के लिए बोगियों पर पटरी पर लाने का काम शुरू हो गया है।
इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर


19 अगस्त को हुआ था उत्कल एक्सप्रेस हादसा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 19 अगस्त दिन शनिवार की शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं 156 के ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा कई डिब्बे दूसरे डिब्बों के ऊपर भी चढ़ गए थे। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी।
 

23 अगस्त को हुआ था कैफियत एक्सप्रेस हादसा, 100 यात्री हुए थे घायल
यूपी में 23 अगस्त दिन मंगलवार को दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस औरैया में देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में करीब 100 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना थी।
-15 अप्रैल, 2017 को राज्य रानी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे थे । मेरठ से लखनऊ जा रही राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। राज्य रानी एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ जा रही थी, तभी रामपुर में कोसी पुल के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए थे।
-23 अप्रैल 2017 को राज्य रानी एक्सप्रेस पटना पटरी से उतर गए थे। बिहार में सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस की दो बोगियां एक रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई थी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
-22 जनवरी 2017 को जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस हादसा पटरी से उतर गई थी। हीराखंड एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिले में पटरी से उतर गई थी. इस दुर्घटना में 27 यात्रियों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हुए थे.
-20 फरवरी, 2017 को कालिंदी एक्सप्रेस डीरेल हो गई थी।दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस यूपी के टुंडला जंक्शन पर डीरेल हो गई. यह हादसा इसलिए और भयानक था, क्योंकि इसमें सवारी और मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई थी. हादसे में तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे.

-9 अप्रैल 2017 को पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा। बंगाल के दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड के पास एक मालगाड़ी का इंजन ही पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में जानमाल को नुकसान नहीं हुआ.
 

-21 मई 2017 को लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उन्नाव रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
-30 मार्च 2017 को महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी। यूपी के कुलपहाड़ स्टेशन के करीब लाडपुर और सूपा के बीच महाकौशल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इस घटना में 52 लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना की जांच एटीएस रेलवे पुलिस बल दोनों ने की थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.