31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी गैंगरेप केस में हुआ नया खुलासा, इस बीमारी के गंभीर स्टेज पर है पीड़िता

Varanasi Gangrape Case Update: वाराणसी में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेडिकल जांच में पीड़ित छात्रा गंभीर बीमारी से संक्रमित पाई गई है। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण गंभीर अवस्था में है और छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
varanasi rape news

वाराणसी गैंगरेप केस मामले में छात्रा को ड्रग्स देकर नशे की हालत में रखा गया और छह दिनों तक लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। अब जांच में पीड़ित छात्रा गंभीर बीमारी से संक्रमित पाई गई है।

हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है छात्रा

मेडिकल जांच में पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव पाई गई है। लंबे समय तक नशे में रहने की वजह से वह पीलिया (जॉन्डिस) की शिकार भी हो गई है। मेडिकल रिपोर्ट में छात्रा का ब्लड काउंट भी काफी कम पाया गया है, जिससे उसके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘ये समाज को तोड़ने का करते हैं काम’, राणा सांगा विवाद में कूद पड़े राकेश टिकैत

रिपोरेट पॉजिटिव आने के बाद दहशत में आरोपी युवक

इस खुलासे के बाद आरोपी युवक भी दहशत में हैं। उन्हें अब खुद के भी संक्रमित होने की आशंका सता रही है। मेडिकल प्रक्रिया के तहत पीड़िता के तीन नए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें ब्लड और अन्य सैम्पल शामिल हैं। इन सैंपलों के जरिए आरोपियों के डीएनए से मिलान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले पुलिस ने सभी 12 आरोपियों के ब्लड, सीमेन और बालों के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए थे। अब डीएनए रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमिश्नर से किए थे सवाल

इस मामले में केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सक्रियता देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शुक्रवार को काशी दौरे पर पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से वारदात के बारे में सीधे सवाल किए। पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान, ‘वक्फ के नाम पर गुमराह किया, घरों से खींचकर हो रही हत्या’

इस बीच पीड़िता को वाराणसी के पंडित दीनदयाल राजकीय जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टर ज्योति ठाकुर की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है और उसे सुरक्षा में रखा गया है। छात्रा की स्थिति को देखते हुए दिल्ली और लखनऊ तक प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी 29 मार्च को अचानक लापता हो गई थी। कई दिनों तक तलाश के बाद 4 अप्रैल को पुलिस उसे घर वापस लेकर आई, जब उसकी हालत बेहद खराब थी और वह बेसुध मिली। 48 घंटे बाद जाकर वह सामान्य हो सकी।

Story Loader