4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी भी ड्रेस के साथ पहने ये जूलरी, सबसे अलग नजर आएंगी आप

किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं ये जूलरी

2 min read
Google source verification
Trending Jwellary

Trending Jwellary

वाराणसी. मानसून और उमस भरी गर्मी के चलते लोग हल्की जूलरी पहनना पसंद कर रहे हैं । वहीं रोजाना हल्की जूलरी पहनने औरी कैरी करने में भी आसानी होती है। आज कल ऐसी जूलरी चलन में हैं जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

पैरों में पहने हल्के एंकलेट
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में शादी शुदा लोग भी पायल पहनना अवाइड करने लगे हैं। कारण पायल सारे ड्रेस पर अच्छी नहीं लगती है। लेकिन अब ऐसे एंकलेट मार्केट में हैं जो पहनने में आसान तो हैं ही साथ ही किसी भी ड्रेस जिंस हो या स्कर्ट या फिर सूट , सारी सभी पर ये एंकलेट अच्छे लगते हैं।

लेयर्ड नेकलेस
लेयर्ड नेकलेस आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। मानसून को देखते हुए गले में लोग भारी जूलरी नहीं पहनना चाहते इसके लिए हल्के लेयर्ड नेकलेस बेस्ट ऑप्शन हैं। इससे स्किन में गर्मी से कोई खुजली भी नहीं होती और यह किसी भी ड्रेस पर मैच हो जाता है। चाहे वह इंडियन हो या वेस्टर्न

ईयर रिंग
आजकल छोटे टप्स चलन में हैं। ये देखने में खूबसूरत तो लगते ही है। साथ ही इसमें कई सारे कलर भी मार्केट में उपलब्ध है। इसे भी आप किसी भी ड्रेस पर पहन सकते हैं। वहीं पूरे कान को ढंकने वाले ईयरकफ्स के बजाय आजकल छोटे कफ्स पसंद किए जाते हैं।

डेकोर रिंग
आज कल सभी लड़कियां रिंग पहनना पसंद करती हैं। उसमें भी ऐसे रिंग जो देखने में सबसे अलग दिखे। जिसे आज कल पूरा कर रहा डेकोर रिंग। यह सबसे ज्यादा चलन में हैं। इसमें कई डिजाइन उपलब्ध है। तितली से लकेर फूल , पत्ती तक।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग