
भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर काशी विश्वनाथ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए वाराणसी आते हैं। सावन महीने में जितनी भीड़ रहती है। उससे ज्यादा अब सामान्य दिनों में श्रद्धालु का भीड़ दर्शन करने के लिए रहता है। नए साल 2023 में काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
भारी भीड़ की वजह से स्पर्श दर्शन पर रोक
मंडलायुक्त वाराणसी के कौशल राज शर्मा ने बताया, “श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर, 1 जनवरी और 2 जनवरी को गर्भ गृह में शिवलिंग का स्पर्श दर्शन नहीं होगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा शिव शंकर के दर्शन आ सकते हैं। भारी भीड़ होने की वजह से स्पर्श दर्शन पर रोक है।”
वीआईपी स्पर्श दर्शन पर भी रोक
आम श्रद्धालुओ के स्पर्श दर्शन के साथ वीआईपी के भी स्पर्श दर्शन पर रोक लगी है। नए साल पर भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया। 30 दिसंबर को मंदिर प्रशासन की तरफ से रिहर्सल किया जाएगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पूरी तरह से निर्णय ले लिया जाएगा। अगर भीड़ अत्यधिक रही तो 2 जनवरी को भी स्पर्श दर्शन बंद रखा जाएगा।”
Published on:
30 Dec 2022 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
