19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NH-56 सड़क निर्माण में भारी घोटाला

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन करोड़ की लागत से बनी थी ये NH-56 की नौ किलोमीटर सड़क,  अभी से उखड़ने लगी है सड़क. जानिए इसका सच....

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Aug 16, 2016

NH-56 road road construction scam

NH-56 road road construction scam

वाराणसी.
ये है विकास का सच। आइना दिखाता विकास का सच। विकास चाहे केंद्र करा रहा हो या राज्य, उसका सच ये है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन करोड़ रुपये की लागत से बनी नौ किलोमीटर लंबी सड़क उखड़ने लगी है। इसके निर्माण कार्य पर संदेह होने लगा है। घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का अंदेशा जताया जा रहा है। लिहाजा सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को खोदवा कर जांच के लिए आईआईटी बीएचयू की प्रयोगशाला में भिजवा दिया गया है।


ये है सरायकाजी से भोजूबीर सड़क का हाल
सरायक़ाज़ी से भोजूबीर ( सिंधोरा बाया बीरापट्टी) 9 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है डीएम विजय किरन आनंद ने। सड़क निर्माण के दौरान प्रयुक्त सामग्रियों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। साथ ही कहा है कि तीन करोड़ की लागत से बनाई गई इस 9 किलोमीटर लंबी सड़क की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। आश्चर्य व्यक्त किया कि इतनी धनराशि व्यय होने के बाद भी सड़क की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। छह किलोमीटर पर ही सड़क की गुणवत्ता अत्यंत खराब। कहा पूरी सड़क को मानक के अनुरूप ठीक कराया जाय।


औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद मंगलवार को हृ॥-56 पर सरायक़ाज़ी से भोजूवीर (सिंधोरा वाया वीरापट्टी) पीएमजीएसवाई योजनान्तर्गत 3 करोड़ की लागत से बनाई गई 9 किमी सड़क के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान पूरी सड़क पर अंदुलेसन पाए जाने तथा सड़क की फ़िनिसिग भी संतोषजनक न होने पर गहरी नाराजगी जताई।


सड़क बन कर तैयार, पटरी का पता ही नहीं
सड़क बन गई पर पटरियों का कहीं अता-पता नहीं। जिलाधिकारी ने जताई कड़ी आपत्ति। कहा, स्टीमेट के अनुसार काम पूरा होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होने सड़क के क्रमशः 1,3 व 6 किलोमीटर पर खुदाई कराकर प्रयुक्त सामग्री को जांच के लिए आईआईटी बीएचयू भेजा। चेताया, जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी निकली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।