वाराणसी. अब काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों, सेवादारों व कर्मचारियों का डे्रस कोड होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष आचार्य पं. अशोक द्विवेदी ने कहा कि मंदिर के सभी कर्मियों की पहचान उनके डे्रस से होगा। जल्द ही सभी पुजारियों, सेवादारों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रंग के सनातनी ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि अब मंत्रों का शत-प्रतिशत सही उच्चारण करने वाले पुजारी ही मंदिर की पूजा कराएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे अच्छे पुजारी को न्यास परिषद की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।