13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब काशी विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों का होगा ड्रेस कोड

मंदिर का विकास व दर्शनार्थियों की समस्याएं दूर करना है प्राथमिकता: पं. अशोक द्विवेदी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Dec 31, 2016

Kashi Vishwanath Temple

Kashi Vishwanath Temple

वाराणसी. अब काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों, सेवादारों व कर्मचारियों का डे्रस कोड होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष आचार्य पं. अशोक द्विवेदी ने कहा कि मंदिर के सभी कर्मियों की पहचान उनके डे्रस से होगा। जल्द ही सभी पुजारियों, सेवादारों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रंग के सनातनी ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि अब मंत्रों का शत-प्रतिशत सही उच्चारण करने वाले पुजारी ही मंदिर की पूजा कराएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे अच्छे पुजारी को न्यास परिषद की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।


काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष पं. अशोक द्विवेदी शनिवार को पड़ारकर भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर का विकास करना व दर्शनार्थियों की समस्याओं निस्तारण करना प्राथमिकता है। इसके साथ ही पूजा प्रबंधन में पारदर्शिता लाई जाएगी। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ का दर्शन आराम से मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जाएगा।


Kashi Vishwanath Temple






















संबंधित खबरें







पं. अशोक द्विवेदी

चेकिंग के नाम पर लगातार सुरक्षाकर्मियों द्वारा दर्शनार्थियों के साथ गलत व्यवहार करने की बात पर उन्होंने कहा इसके लिए एसएसपी से गंभीरता से बात की जाएगी। दशर्नार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न आये इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रसाद की दुकानों द्वारा दर्शनार्थियों से बेहिसाब किमत पर प्रसाद देने के सवाल उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका एक निश्चित मूल्य निर्धारण किया जाएगा।